सलका में दुर्गा पूजा मनाए जाने संबंधी बैठक संपन्न !

सलका में दुर्गा पूजा मनाए जाने संबंधी बैठक संपन्न !

नया भारत//✍️सितेश सिरदार

 उदयपुर विकासखंड के ग्राम सलका में परंपरागत तौर पर मनाए जाने वाले दुर्गा उत्सव वर्ष 2021 में पूजा आयोजन के संदर्भ में सामूहिक बैठक ग्राम छलका छलका पारा एवं राज बांध के संयुक्त तत्वाधान में आज 26 सितंबर को स्थानीय दुर्गा पूजा समिति पंडाल में आयोजित की गई बैठक में तीनों ग्रामों के युवाओं के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे गत वर्ष पूजा संबंधी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षात्मक करते हुए आय-व्यय का ब्यौरा समिति द्वारा प्रस्तुत की गई 

                  तदोपरांत चालू सत्र में दुर्गा पूजा मनाया जाने संबंधी विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी 29 सितंबर को सरपंच की उपस्थिति में अंतिम निर्णय लिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया

 बैठक में प्रमुख रूप से राम सिंह महिपाल सिंह गिरजा निषाद देवनाथ राम भरत लाल गुप्ता रंजीत कुशवाहा चोला चोला बंसी गुप्ता त्रिपुरारी सतीश जायसवाल प्रयाग दास विकास गुप्ता बनारसी दास जयपाल सिंह रवि लाल नांदास कोटवार अजीत राम रामलाल राजवाड़े सरवन गुप्ता अमित कुमार संदीप कुमार राकेश सिरदार अरुण राजवाड़े मुन्ना निषाद बाबूलाल राजेश ताम्रकार खेलावन फलाराम धर्म सिंह जय सिंह ढोला राम सूरज गुप्ता अखंड विधायक राम सिंह सिरदार समेत अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे

 उक्त संदर्भ में ज्ञातव्य हो कि विकासखंड उदयपुर का प्रतिष्ठित ग्राम पंचायत सलका जहां पर ब्लॉक की लगभग आधा ग्राम जिसमें 106 ग्राम के अंतर्गत लगभग 50 से 60 ग्राम आश्रित है यहां से अन्य ग्राम के लोग शैक्षणिक सामाजिक सप्ताहिक बाजार राजनैतिक धार्मिक तथा सबसे पुराना सरगुजा का प्रथम स्थान पर आने वाला सप्ताहिक बाजार का गढ़ रहा है

 शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विद्यालय को पीछे छोड़ता है यह ग्राम पंचायत शिक्षा हब के रूप में भी लोग चर्चित है

 केंद्र शासन द्वारा एकलव्य विद्यालय की स्थापना ग्राम सलका में ही किए जाने संबंधी शासन का प्रयास जनप्रतिनिधि व ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की गई है