एनएसयूआई का "कैंपस चलो यात्रा"छात्र-छात्राओं से चर्चा कर जानी समस्याएं।

एनएसयूआई का

लखनपुर आई.टी.आई कॉलेज एवं नवीन महाविद्यालय में एनएसयूआई का कैम्पस चलो यात्रा।

लखनपुर सितेश सिरदार:– भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन 'NSUI' द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय एवं दानिश रफिक के निर्देशानुसार, पूर्व ज़िला अध्यक्ष शिवराज सिंह के नेतृत्व में एवम सत्यम साहू, नवनीत सिंह ,सूरज विश्वास,विकास गुप्ता द्वारा "कैंपस चलो यात्रा, शिक्षा बचाओ देश बचाओ" के अन्तर्गत लखनपुर शासकीय नवीन महाविद्यालय  एवं आई.टी.आई कॉलेज में छात्र छात्राओं के बीच संपन्न हुआ। शिवराज सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियो से संपर्क कर उनकी शैक्षणिक समस्याओं का निराकरण करना, हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम सम्बंधित जानकारियों को साझा करना है। विद्यार्थियो द्वारा महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं जैसे, पानी, शौचालय, बैठने की व्यवस्था भी सुचारु रूप से उपलब्ध ना होने की बात कही। जिसपर एनएसयूआई द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही कर निराकरण करने आश्वशन दिया गया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चल रही छात्रों के हित में योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा बताया गया कि समाजिक मुद्दों पर बातचीत के माध्यम से उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। NSUI की टीम ज़िले के प्रत्येक महाविद्यालय में 'कैंपस चलो यात्रा' के माध्यम से छात्रगण से संपर्क करेगी, युवाओं के बीच रोज़गार के मुद्दों पर भी चर्चा करेगी। इस दौरान सैकड़ो विद्यार्थियो ने NSUI की सदस्यता लेकर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह, नवनीत सिंह,सत्यम साहू,सूरज विश्वास,विकास गुप्ता, राजेन्द्र साहू, मनोज दास,मिथ्लेश साहू, विकास कुमार गुप्ता,कुंभराम रजवाडे,अजय खांडे,वीरबहादुर एवं  महाविद्यालय के समस्त छात्रगण उपस्थित थे।