CG:समावेशी शिक्षा अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण बस को DEO अरविंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CG:समावेशी शिक्षा अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण बस को DEO अरविंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
CG:समावेशी शिक्षा अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण बस को DEO अरविंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बेमेतरा द्वारा समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु भेजा गया। जिला शिक्षा अधिकारी  अरविन्द मिश्रा एवं जिला मिशन समन्वयक  नरेन्द्र वर्मा द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया।  01 मार्च 2024 को शैक्षणिक भ्रमण हेतु भेजे गए दल में 24 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ ही 24 सामान्य बच्चे शामिल थे।इन बच्चों को रायपुर स्थित राम मंदिर तथा ऊर्जा पार्क का भ्रमण कराया गया। दल प्रभारी श्रीमती रेणुका चौबे समावेशी शिक्षा जिला प्रभारी, श्रीमती रजनी देवांगन, श्रीमती सरिता सतनामी, श्रीमती गंगा प्रसाद एवं श्री चंद्रकांत वर्मा बी.आर.पी. (IED) की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में यह शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न हुआ।