जनता में समस्याओं से लड़ने  ललक जगाने नवनीत चांद पहुँचे कवाली कला ,ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं

जनता में समस्याओं से लड़ने  ललक जगाने नवनीत चांद पहुँचे कवाली कला ,ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं
जनता में समस्याओं से लड़ने  ललक जगाने नवनीत चांद पहुँचे कवाली कला ,ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं
जनता में समस्याओं से लड़ने  ललक जगाने नवनीत चांद पहुँचे कवाली कला ,ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं
 
भाजपा और कांग्रेस की सरकारें झूठे विकास के आंकड़े दिखा जनता को भरमाने में लगी हुई है -- नवनीत चांद
 
 
जगदलपुर । बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बस्तर के बेटा नवनीत चांद का जन चौपाल का दौर लगातार जारी है । नवनीत चांद गांव- गांव  पहुंचकर आदिवासियों,  ग्रामीणों को बेहतर  जीवन जीने के साथ समस्याओं को लेकर संघर्ष करने की हेतू जागरुक  कर रहे हैं वहीं खुद भी अपने टीम ये सादगी समस्याओं को दूर करने लगे हैं न बिगर चुके हैं। कल वह अपनी टीम के साथ जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के कवालीकला  पहुचे जहां जन चौपाल लगाकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना समझा। 
 
रामू नाग एवं ओम मरकाम ने उक्त जानकारी  देते हुए बताया कि  ग्रामीण क्षेत्रों में आदरणीय श्री नवनीत चांद जी  के जन चौपाल  को लेकर भारी उत्साह एवं जागरुकता देखने को मिली है । कवाली कला की ग्रामीणों ने भी ग्राम की बुनियाद समस्याओं के साथ अनेक समस्याओं को सामने रखा  एवं मिलकर समस्याओं को हल करने की बात कही उन्होंने कहा कि  राजनीति से उठकर वे उन  ग्रामीणों के साथ सदैव खड़े हैं।
 
नवनीत ने कहा  जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के जंगल से लगे ग्राम पंचायतों में आज भी ग्रामीण अपने वास्तविक विकास से वंचित हैं बिजली,सड़क, नाली रोजगार,बेहतर स्वास्थ्य की मांग वर्षो के करते हुए अपने ही अधिकारों की मांग करते हुए वे  हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक, जिमेदार विभागीय अधिकारिय और भाजपा और कांग्रेस की सरकारें झूठे विकास के आंकड़े दिखा जनता को भरमाने में लगी हुई है जनता जाग गई है और अब जनता मुक्ति मोर्चा के साथ जनता कांग्रेस के साथ मिलकर बेहतर बस्तर के लिये लड़ने तेयार हे । बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ उनके साथ रामू नाग,ओम मरकाम,पीतम नाग,चेतन बघेल एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।