CG:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आह्वान पर शक्ति घाट बिरनपुर में हुई हिंदू भाई की निर्मम हत्या को लेकर प्रदेश प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है..10 अप्रैल को बेमेतरा जिला संपूर्ण बंद...स्कुल,यात्री बस एवं एमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिरनपुर में दो समुदायों द्वारा भड़की हिंसा के दौरान के हिंदू युवक का मौत हो गया जिसके विरोध में 10 अप्रैल कोछत्तीसगढ़ बंद रहेगा इसी के तहत बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पुरा बंद रहेगा देवरबीजा, साजा,देवकर,बेरला,परपोडी, थानखम्हरिया, बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट सहित पुरा जिला रहेगा बंद ....जानकारी के अनुसार स्कुल,यात्री बस, एमरजेंसी सेवा चालू.रहेगा। बता दे की छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो स्कूली बच्चों के विवाद के बाद दो समुदायों में भड़की हिंसा के दौरान युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। विश्व हिंदू परिषद एवं सकल हिन्दू समाज प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, बेमेतरा जिले के साजा अंतर्गत बिरनपुर की घटना से हिंदू समाज बेहद आहत है और आक्रोशित है।विश्व हिंदू परिषद इस संपूर्ण घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है। साथ ही साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है। इस दौरान वीएचपी नेता चंद्रशेखर वर्मा ने लव जिहाद के मुद्दे पर भूपेश सरकार को निशाने पर लिया।