CG चमत्कारी बाबा गिरफ़्तार : रुपयों को चौगुना करने का बाबा देता था लालच…ऐसे हाथ की सफ़ाई से होती थी ठगी…तरीक़ा जान हो जाएँगे हैरान… लाखों की धोखाधड़ी करने वाला बाबा और उसका साथी गिरफ्तार……




डेस्क :-छत्तीसगढ़ धमतरी थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खरतुली निवासी तरुण साहू के साथ रुपया को चारगुना करने के धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तथाकथित यादव बाबा को गिरफ्तार कर लिया है यह अपने अन्य साथियों के साथ 10लाख को 4 गुना करने का झांसा दिया था।इस मामले में दो आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी तथाकथित यादव नामक बाबा फरार होने से लगातार पतासाजी की जा रही थी।किंतु नाम-पता नहीं होने से कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था...
इसी बीच जानकारी मिली कि थाना कवर्धा अंतर्गत चौकी बाजार चारभाठा में दिसंबर 2020 में इसी प्रकार की घटना करते हुए रुपए पैसों को चौगुना करने का लालच देकर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके संबंध में संपूर्ण दस्तावेज संकलित कर थाना अर्जुनी के मामले से मिलान किया गया। कवर्धा के मामले में गिरफ्तार आरोपी मनीष वर्मा का हुलिया तथाकथित यादव बाबा से मिलान हुआ, जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने फरार आरोपी यादव नामक बाबा की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन एवं साइबर सेल निरीक्षक भावेश गौतम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी एवं नोडल अधिकारी अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम गठित कर फरार आरोपी की हर संभावित स्थानों में पतासाजी हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा संदेही आरोपी मनीष वर्मा के घर में दबिश दी गई, किंतु आरोपी नहीं मिला। टीम अलग-अलग स्थानों में लगातार पतासाजी करते हुए मुख्य आरोपी तथाकथित यादव बाबा (संदेही मनीष वर्मा) को काफी मशक्कत बाद कवर्धा में मिलने पर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
ओडिशा से सीखी थी कला
पूछताछ में उसने बताया कि नवरंगपुर उड़ीसा से हाथ की सफाई से रुपयों को चौगुना करने का लालच देने का प्रशिक्षण लिया। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उनके परिचितों का विश्वास जीतकर डेमो दिखाते हुए रुपए 4 गुना करने का लालच व झांसा देते हुए बातों में उलझाकर रुपए लेकर फरार हो जाना तथा ग्राम खरतुली में भी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के साथ मिलकर रुपए को चौगुना करने का लालच देकर 10 लाख रुपए काले कपड़े में लपेटकर झांसा देते हुए बातों में उलझाया तथा दोस्त से मिलने का बहाना बनाकर भाग था..
आरोपियों के कब्जे से जप्त सामग्री-
01. कुल नकदी रकम 2.40 लाख रुपए
02. एक नग कटर
03. सफेद पॉलिथीन में काले रंग के कपड़े के टुकड़े
04. शीशी में भरी बीटाडीन घोल
05. घटना में प्रयुक्त नीले रंग की होंडा हॉर्नेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एएफ 5945 कीमती 80000/-रुपये
गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम
01. मनीष वर्मा उर्फ यादव बाबा पिता चंद्रभान वर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन शिवपुरी चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
02. राजू सेन उर्फ झुनेंद्र पिता स्वर्गीय नारायण सेन उम्र 31 वर्ष साकिन कोसागोंदी थाना गुरुर जिला बालोद
इस प्रकार संयुक्त टीम में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, सहायक उप निरीक्षक सुनील कश्यप, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनाथ निर्मलकर, आरक्षक सत्येंद्र दीक्षित, नंद कुमार ध्रुव एवं साइबर टीम से निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, आरक्षक झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल, कृष्णा पाटिल, कमल जोशी व धीरज डड़सेना के द्वारा सतत पतासाजी करते हुए धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी मनीष वर्मा उर्फ यादव बाबा एवं उसके साथी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।