चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सरगुजा जिले के महामंत्री ने होली की दी बधाई।




लखनपुर सितेश सिरदार :– सरगुजा जिले के महामंत्री चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सभी को होली त्योहार की ढेर सारी बधाइयां दी गई साथ ही लखनपुर नगर पंचायत के वरिष्ठ जानो से अपील किया लखनपुर क्षेत्र के विकास के कई मुद्दों पे,। मुद्दे कुछ इस प्रकार हैं ।
पुलिस थाना लखनपुर और चेंद्राई नदी के पास स्पीड बोर्ड 20 km/h का बोर्ड लगवाना जिससे कोई भी दुर्घटना होने से पहले बड़ा कदम उठा सके टीवी,। रात को पुलिस का गस्त बढ़ाना जिससे रोज होने वाली चोरी पे लगाम लगाया जा सके,। बच्चो के लिए समर क्लास की व्यवस्था करना । कोरोना के कारण 2 साल से बहुत पीछे हो गए हैं समाज के बच्चे जिनके लिए हर फील्ड में समर क्लास बहुत आवश्यक हैं खास करके स्पोर्ट्स और को कॉरिकुलर एक्टिविटीज को लेकर ,।हमारे लखनपुर मैं स्पोर्ट्स को लेके एक्टिविटी बढ़ाने के लिए । आज ग्राउंड में क्रिकेट और वॉलीबॉल खेल खेला जा रहा हैं पर बास्केटबॉल कोर्ट एवं इंदौर स्टेडियम जल्द से जल्द कंप्लीट कराया जाए,। भारत के छत्तीसगढ़ के सबसे पिछड़े वर्ग में स्पोर्ट्स एवम योग को बढ़ावा दिया जाए जिससे लोग नशे और गंदी आदत के आदि ना हो ,। लखनपुर मैन सिटी में सीसीटीवी का इंस्टालेशन हो जिससे पुलिस एवम हर आम नागरिक को सहायता हो,। हर त्योहार और सामाजिक गतिविधियों में मिलन समारोह सार्वजनिक रूप मैं व्यवस्थित हो, लखनपुर के साथ साथ कुंवरपुर मैं जब तक रोड का निर्माण नहीं होता तब तक पानी चिड़काऊ दिन में कम से कम तीन बार रोड ठेकेदार द्वारा कराया जाए, नाली निर्माण शहर में अति आवश्यक हैं जिसके लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए । कई बीमारियों का गढ़ हैं,,हर नागरिक से अपील हैं ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाएं और आसपास के वातावरण को सुरक्षित करे साथ ही साथ कम से कम कचड़ा इधर उधर फेके और स्वस्थ रखे अपने शहर को पैड पार्किंग की सुविधा खाली सरकारी जमीन पे चालू करे जिससे रोजगार भी बढ़ेगा जैसे की पुराना जनपद कार्यालय, गांव से आए लोगो के लिए पे जल की सुविधा जगह जगह पे लगाए जाए गर्मियों के दिनों के लिए । ये मुद्दे लखनपुर के विकास के लिए काफी आवश्यक साबित हो सकता हैं और साथ ही मैं कई युवाओं के लिए प्रेरणा। लखनपुर चैत्र की समस्या को हल करने को लेेेकर सौरभ अग्रवाल हमेशा ही आगे रहते हैं ।