CG- 2 दोस्तों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... तेज रफ्तार बाईक सडक़ किनारे टिप्पर में जा घुस…… 2 युवक की दर्दनाक मौत...




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी में देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी...घटना नगरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। हादसा कुछ देर पहले की बतायी जा रही है...मृतक का नाम रिशभ मंडावी और अभय नाग बताया जा रहा है। दोनों दोस्त हैं और काम से वापल लौट कर धमतरी से नगरी की तरफ जा रहे थे....
आपको बता दें कि...घटना नगरी थाना इलाके के धमतरी ,नगरी मार्ग की बताई जा रही है...जानकारी के मुताबिक ग्राम आमाली निवासी दो दोस्त रिषभ मंडावी और अभय नाग नगरी से धमतरी की तरफ जा जा रहे थे। उसी दौरान नगरी के डेविड ढाबा पास खड़ी टिप्पर में जा घुसा...इस सड़क दुर्घटना में दोनों दोस्त की दर्दनाक मौत हो गयी...घटना के बाद नगरी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।