:एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा छत्तीसगढ़ का पहला स्कूल बनाए जो बोर्डिंग स्कूल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BSAI) का सदस्य है’




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:हाल ही में संपन्न हुई बोर्डिंग स्कूल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BSAI) की वार्षिक आम बैठक में बेमेतरा स्थित एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल को इस प्रतिष्ठित संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल छत्तीसगढ़ का पहला स्कूल है जिसे BSAI की सदस्यता प्राप्त हुई है।BSAI देश के शीर्ष 50 बोर्डिंग स्कूलों का संगठन है, जिसमें दून स्कूल देहरादून, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, मेयो कॉलेज अजमेर, सिंधिया स्कूल ग्वालियर, लॉरेंस स्कूल सनावर और ऊटी, गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, राजकुमार कॉलेज राजकोट, संस्कार वैली स्कूल, सनबीम स्कूल वाराणसी और यूनिसन वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं। यह बैठक AGM भोपाल में स्थित संस्कार वैली स्कूल में अगस्त 2024 को प्रथम सप्ताह में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुमेर सिंह, पूर्व प्रिंसिपल डेली कॉलेज इंदौर ने की। डॉ. सिंह ने स्कूल का BSAI में स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह संघ सभी हितधारकों के लिए लाभदायक साबित होगा।स्कूल के प्रिंसिपल श्री पंकज जोशी ने स्कूल के BSAI का सदस्य बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता से हमारे छात्रों और शिक्षकों के लिए कई नए द्वार खुलेंगे क्योंकि अब वे देश के शीर्ष बोर्डिंग स्कूलों के ज्ञान और अनुभव के संगम से लाभान्वित हो सकेंगे। स्कूल की निदेशक एवं अध्यक्षा भावना बोहरा ने इस उपलब्धि पर अपनी गहरी खुशी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि हम शिक्षाजगत में देश के सर्वश्रेष्ठ विद्वानों के साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के लिए तत्पर हैं, क्योंकि अब हम BSAI के तहत देश के शीर्ष बोर्डिंग स्कूलों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय विद्यार्थियों का चयन कर विभिन्न प्रकार के स्कूल एक्सचेंज प्रोग्राम में भेजा जाता है। जिसमें बच्चे देश की सुप्रसिद्ध स्कूलों द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षिक, क्रीडा, सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं जिससे उपलब्धियों के साथ उनकी सोच का दायरा बढ़ता है, सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ देश और दुनिया को समझने का मौका मिलता है एवं विभिन्न संस्कृति से आए छात्र-छात्राओं से जुड़ने का सुअवसर प्राप्त होता है।