संत करण भगत का वार्षिक बरसी उत्सव सम्पन्न




भीलवाड़ा। गुरू माता तोती बाई भग्तियाणी के परम गुर सन्त करण भगत की पुण्य तिथि पर बापू नगर स्थित उनके मंदिर पर बरसी उत्सव मनाया गया। मंदिर के सेवा प्रमुख अशोक केवलानी, व ओम गुलाबानी ने बताया कि कोरोना व प्रशासनिक प्रतिबंध के कारण भजन कार्यक्रम व आम भन्डारा नही किया गया केवल स्थानीय लोगों द्वारा ध्वजारोहण एवं श्रीमद भागवंत पुराण का समापन कर भोग लगाया गया एवं महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रमुख गोविंदराम गुलाबानी, गोविन्दराम टिक्यानी, वासुदेव,मंगनानी,पमनदास, उधव भगत, पप्पु भाई, मोहित, अजय, कमल, दादी खिल्ली सहित महिला मंडल की सदस्यायें उपस्थित थी।