बस्तर में भाजपा की ज़मीनी पकड़ से रूबरू हो रहे उड़ीसा के विधायक...




बस्तर में भाजपा की ज़मीनी पकड़ से रूबरू हो रहे उड़ीसा के विधायक
28 अगस्त तक जारी रहेगा भाजपा का विधायक प्रवास अभियान
उड़ीसा विधायक नउरी नायक ने नगरनार मण्डल के कार्यकर्ताओं से की सीधी चर्चा
जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रवास योजना के तहत उड़ीसा से आये तीनों भाजपा विधायक बस्तर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। मण्डल स्तर पर बैठक लेकर बूथ के कार्यकर्ताओं से चर्चा की जा रही है। भाजपा आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उड़ीसा के भाजपा विधायक 22 से 28 अगस्त तक बस्तर जिले में रहकर ज़मीनी हक़ीक़त को समझ रहे हैं , जिसके आधार पर आगामी रुपरेखा अंतिम रूप पायेगी।
उड़ीसा रेंगाली के भाजपा विधायक नउरी नायक ने शनिवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरनार मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक आड़ावाल में ली और शक्ति केन्द्र से लेकर बूथ स्तर की संरचना की समीक्षा की। विधायक नउरी नायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट हैं, जिसमें भाजपा की विजय सुनिश्चित हो, इस एकमात्र लक्ष्य के साथ कार्य करना है। शक्ति केन्द्र व बूथ तक सभी तैयारी पूर्ण हो, अपने क्षेत्र के हर परिवार व मतदाताओं से कार्यकर्ताओं का जीवंत संपर्क व संवाद बना रहे, यह प्राथमिकता होनी चाहिये। किसी भी तरह की सुधार की ज़रूरत है तो उसे अभी अविलंब दुरूस्त करें। बैठक को विधानसभा संयोजक श्रीनिवास मिश्रा, जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने भी संबोधित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से छबिलेश्वर जोशी, महेश कश्यप,दौलत नाथ योगी,लालाराम पटेल, चिंगडूराम बघेल, राधेश्याम पन्द्रे, दयाराम बघेल, पीलू भारती,सूरज नाग,गीता मिश्रा, चमेली जिराम, राजेश शर्मा, प्रदीप देवांगन, महेश कश्यप, मोहन सेठिया,किशन सेठिया,गणेश नागवंशी, विकास सिकदार, रूपेश समरथ,श्याम घोष ,मुरली मनोहर दास, महादेव बघेल, संजय गुप्ता, गुप्तेश्वर नायडू,मनोज पटेल, सविता साहनी,लक्ष्मी घरत,गिरिश घरत,तुलसी देवांगन, खोलेश्वर पानीग्राही, जितेन्द्र बाकङा, मंगल बघेल,मनधर, बाबूलाल कश्यप, अजय सेठिया,सहदेव,सुनीता बेसरा, दशरथ नाग,घनश्याम सेठिया,रेनू नाग,शिव मोहन तिवारी,बिसम नेताम,बृंदा साहू ,रमन राय, चंदन चक्रवर्ती,बसन्ती नेताम,गोविन्द राव,धनुर्जय बघेल, फगनूराम, पाकलू कश्यप, दिनेश जना,टुकमन सिंह ठाकुर,प्रीतम ठाकुर,जयन्त जोशी,गोपीनाथ नाथ गौतम,अंकित दास,सीमांचल दास,प्रेम ठाकुर, अनंत मौर्य, पप्पू चालकी, आसमान, गुड्डू,कमलेश कश्यप, खगेश्वर देवांगन आदि सहित कार्यकर्ता शामिल रहे।