लिपिक के आत्महत्या प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग, दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो : फेडरेशन




लिपिक के आत्महत्या प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग, दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो : फेडरेशन
जगदलपुर : विगत दिवस राजधानी रायपुर के तहसील कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक श्री प्रदीप उपाध्याय अपने उच्च अधिकारियों से प्रताड़ित होने के बाद आत्महत्या जैसे दुखद निर्णय लेकर अपने प्राण त्याग दिए। उनके द्वारा मृत्यु पूर्व लिखे गए पत्र से अधिकारियों की प्रताड़ना की बात परिलक्षित हो रही है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्णयानुसार मृतक कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय के परिवार को न्याय दिलाने आज भोजन अवकाश मे मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा गया। जिसमें लिपिक के आत्महत्या प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही भी किया जाए।
इसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर के परिसर में ही एक साधारण शोकसभा आयोजित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक प्रदीप उपाध्याय को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उच्च स्तरीय जांच करने की मांग के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी ,सह संयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, नारायण मौर्य, देवदास कश्यप, संजय चौहान आरपी मिश्रा संजय वैष्णव, मधुसूदन यादव, पीतांबर पटेल , आशा दान, हेमलता नायक,भावना दीक्षित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।