CG:साजा विधानसभा क्षेत्र मोहतरा के लोकनाथ बघेल ने किये नेत्रदान,कोई जरूरत मंद देखेगा दुनिया




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:हर इंसान चाहता है कि ऐसा कुछ करे कि मरने के बाद भी लोग उसे याद करे। लेकिन इसके लिए कुछ असाधारण काम करने होते है। जिंदगी यह मौका हर किसी को नहीं देती। लेकिन अंतिम समय में इंसान के मन में यह बात जरूर आती है कि काश, मैं भी कुछ असाधारण काम, कुछ अच्छे काम कर पाता/या कर पाती ताकि मेरा अगला जन्म सुधर जाता।
ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक के ग्राम मोहतरा निवासी लोकनाथ बघेल ( 75 ) के निधन के पश्चात परिजन के द्वारा मृतक का नेत्रदान किया गया । नेत्रदान से दो नेत्रहीनों को लाभ मिल सकेगा । रविवार को ग्राम मोहतरा में मृतक लोकनाथ के निधन के पश्चात परिजनो के द्वारा नेत्रदान करने की सूचना जिला अस्पताल में दिया गया । जिसके बाद सक्षम अधिकारियों की अनुमति के बाद व नेत्र विशेषज्ञ डॉ . नरेश की सहमति के बाद नोडल अधिकारी डॉ . समता रंगारी व जिला
अस्पताल की टीम ग्राम मोहतरा पहुंची । जहां पर सहायक नोडल अधिकारी विजय देवांगन , राकेश साहू , विधिक कुमार , कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण कराया ।
डॉ . अविनाश द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया । नेत्रदान पश्चात राकेश साहू द्वारा दोनों आंख को सुरक्षित तरीके से मेडिकल कालेज रायपुर में जमा कराया गया । नेत्रदान के दौरान मृतक के तीनों पुत्र विनोद कुमार , नंद कुमार व नरोत्तम बघेल व परिजन मौजूद थे ।
*न कुछ लेकर आये थे, न कुछ लेकर जाएंगे*
*जाते-जाते भी इस दुनिया को अपनी आंखें देकर जायेंगे*