आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बस्तर कलेक्टर द्वारा महामहिम राजयपाल जी को ज्ञापन




जगदलपुर। श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में 1 मई 2022 असमाजिक तत्वों द्वारा धर्म आधारित नफरत उन्माद फेलाने तथा उपासना के केंद्र को अपवित्र करने के मंशा से 34 जीवो की हत्या की गई पुलिस प्रशासन को जानकारी देने पर भी अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं माननीय राज्यपाल जी निवेदन है की 7 दिवस के अंदर अपराधियों के ऊपर कार्यवाही की जाए अन्यथा उग्र प्रदर्शन होगा जिसका जिम्मेदारी शासन की होगी ।
विहिप विभाग मंत्री श्री रवि ब्रमचारी जी,विभाग सयोजक श्री कमलेश जी,विहिप जिला अध्यक्ष श्री लखीधर बघेल जी कार्यकारणी अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल जी विहिप जिला मंत्री श्री हरी साहू जी बजरंग दल जिला सयोजक श्री देवेन्द्र कश्यप जी, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना कोरी जी,विहिप नगर मंत्री विष्णु ठाकुर जी,नगर सयोजक श्री घनश्याम नाग जी धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख भवानी सिंह चौहान जी रहे।