आदिवासी गोंडवाना समाज द्वारा छेत्र के देवगुड़ी(पेनठाना) में हजारी फूल पेड़ो का रोपण...3 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य..!

आदिवासी गोंडवाना समाज द्वारा छेत्र के देवगुड़ी(पेनठाना) में हजारी फूल पेड़ो का रोपण...3 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य..!

नगरी 
गोंडवाना गोंड महासभा के महाअभियान  के तहत पूरे भारत मे 3 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत आज श्री साधु राम नेताम पत्नी श्रीमती बिंदा नेताम पुत्री समीक्षा नेताम ग्राम जैतपुरी के ओर से गोंडवाना गोंड महासभा तहसील नगरी को सिहावा छेत्र के सभी जिम्मेदारीन याया(पेन ठाना) में हजारी फूल का पौधा रोपण करने हेतु गोंडवाना भवन परिसर नगरी में पौधा रोपण कर समाज को 1000 हजारी फूल पौधा सौपा। जिसे समाज मे सहिर्दय स्वीकार कर छेत्र के सभी पेन ठाना में रोपण करने का संकल्प लिया। श्री नेताम ने हजारी फूल पौधा संप्रेषित कर पूरे समाज को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक समाज है प्रकृति को संरक्षित एवम संवर्धन हमारा परम् कर्तव्य है। इस मौके पर श्री रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज नगरी, श्री जी आर नागेश सलाहकार,श्री प्रमोद कुंजाम युवा अध्यक्ष, श्यामसुंदर नेताम,नारद मंडावी,पोखन नेताम,संतकुमार नेताम,गिरिवर ध्रुव,टिकेश नेताम,तोषण कुंजाम,तरुण समरथ, रविन्द्र समरथ, मोतीराम नेताम,कीर्तन नेताम व राजाराम नेताम समाज सेवक उपस्थित रहे।