BJP सरकार पूरी तरह फेल है : PCC चीफ बैज का करारा हमला.. बोले- मणिपुर की चर्चा से भाग रही MODI सरकार...




BJP सरकार पूरी तरह फेल है : PCC चीफ बैज का करारा हमला.. बोले- मणिपुर की चर्चा से भाग रही MODI सरकार
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है... PCC चीफ दीपक बैज ने कहा, मोदी सरकार मणिपुर की चर्चा से भाग रही है.भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह फेल है. विपक्ष की मांग है कि, मणीपुर पर चर्चा होनी चाहिए।
आगे दीपक बैज ने कहा, राहुल गांधी मामले में ऐतिहासिक निर्णय हुआ. सच्चाई की जीत हुई है. संसद में अविश्वास में चर्चा होगी. मुझे विश्वास राहुल गांधी संसद में मौजूद रहेंगे. इंडिया गठबंधन का नेता कोई भी रहे, देश के नेता राहुल गांधी हैं।