बलरामपुर पुलिस ने समर्पण कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम कर वरिष्ठ नागरिकों को शासकीय योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं एवं उनके जीवन में पारिवारिक समस्या का हाल -चाल की जानकारी लिए




बलरामपुर - जिले के पुलिस चौकी डवरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर -रामानुजगंज में समर्पण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को शासकीय योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इसका बात करके जानकरी लिए साथ उनके जीवन में होने वाले परिवारिक समस्या के बारे में भी हाल-चाल लेकर जानकारी लिए ।
इस कार्यक्रम के आयोजक पुलिस चौकी डवरा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जहुर साय रहे एवं उनके साथ पुलिस चौकी टीम में कृष्णा कुमार सिंह . सुरेंद्र कुमार ,पंकज शर्मा ,सचित कुशवाहा ,अनिल पैकरा ,धर्मेंद्र शर्मा ,महिला आरक्षक रश्मि किरण तिर्की शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।