CG:जलाभिषेक के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे शिक्षाकर्मी..स्कुलो में लग जायेंगे ताले..बेमेतरा जिले के शिक्षाकर्मी रहेंगे हडताल पर

CG:जलाभिषेक के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे शिक्षाकर्मी..स्कुलो में लग जायेंगे ताले..बेमेतरा जिले के शिक्षाकर्मी रहेंगे हडताल पर
CG:जलाभिषेक के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे शिक्षाकर्मी..स्कुलो में लग जायेंगे ताले..बेमेतरा जिले के शिक्षाकर्मी रहेंगे हडताल पर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए अभी कुछ हफ्ते ही बीते हैं लेकिन सरकारी स्कूलों में जल्द ही एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में ताला लगने की संभावना बढ़ती दिखाई दे रही है। १२ प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स सहित और सातवां वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,शालेय शिक्षक संघ , नवीन शिक्षक संघ के संयुक्त आह्वान पर 25 जुलाई 2022 से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत ब्लाक व जिला मुख्यालय में शिव मंदिर में जलाभिषेक कर मंगल कामना के साथ की जाएगी। इस संबध में  शालेय संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह , छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार डेहरे और नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आमीन बंजारे ने बताया कि सावन मास के दुसरे सोमवार को शिवजी पर जलाभिषेक कर प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी व प्रदेश भर के शिक्षक  अनिश्चितकालीन हड़ताल का शुभारंभ करेंगे ! इस *सामूहिक नेतृत्व व निष्पक्ष बैनर* में आंदोलन की घोषणा का व्यापक असर हो रहा है, तीनों संघ प्रमुख के द्वारा संयुक्त रूप से राज्य और जिला शासन/ प्रशासन को अनिश्चितकालीन आंदोलन की सूचना दे चुके हैं। शिक्षक संघ के प्रमुखो ने जानकारी दी है कि शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों की मंशा के अनुरूप अधिकारी और कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा व अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयोजक अनिल शुक्ला से कम सारी हित में 25 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करने की मार्मिक अपील कर चुके हैं प्रदेश भर के  विभिन्न विभाग के संघ प्रमुख  कर्मचारी, अधिकारी के हित को सर्वोपरि मानते हुए एक मंच में सामूहिक नेतृत्व में आकर 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन का नेतृत्व करें इसी आशा के अनुरूप एक शिक्षक संघ के नेतृत्व कर्ताओं ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ,नवीन शिक्षक संघ विकास राजपूत और शालेय शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष  वीरेंद्र दुबे द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में महंगाई भत्ता और सातवां वेतनमान के अनुरूप भाड़ा भत्ता   के लिए आंदोलन में अभी तक किसी बैनर का चयन नहीं किया है । यह आंदोलन सामूहिक नेतृत्व व निष्पक्ष बैनर में होगा तो राज्य के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों की व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है यही प्रभाव छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स का भुगतान ,केंद्र और अन्य राज्यों की अपेक्षा १२ प्रतिशत पीछे चल रहे महंगाई भत्ता की दरें सातवां वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने का निर्णय और घोषणा करने को विवश कर सकता है