गोरिया बहार नाला में बहता रहा मृत गौवंश




जब गाय नहीं होगी तो गोपाल कहाँ होंगे।
इस दुनिया में हम सब खुशहाल कहाँ होंगे।
जगदलपुर। नगर से लगे गोरिया बहार नाला में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृत गौवंश को बोरी में भरकर नाला में प्रवाहित कर दिया था।
लगभग 1 कि.मी.पीछा करने के पश्चात मृत गौवंश इंद्रावती नदी में जाकर विलीन हो गया।
पशु पालकों से अनुरोध है मृत्यु के पश्चात गौवंशो को पुरी विधी विधान से अंतिम संस्कार करें।
या बजरंग दल जिला बस्तर से संपर्क करें।
सभी गौ सेवकों को प्रणाम