ग्राम कंदई में पकड़ाया 45 पौवा अवैध शराब...54 सौ रूपये का शराब जप्त...अवैध शराब के साथ एक बाइक और आरोपी गिरफ्तार..रिमांड से जेल दाखिल..मामला पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र का

ग्राम कंदई में पकड़ाया 45 पौवा अवैध शराब...54 सौ रूपये का शराब जप्त...अवैध शराब के साथ  एक बाइक और आरोपी गिरफ्तार..रिमांड से जेल दाखिल..मामला पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र का
ग्राम कंदई में पकड़ाया 45 पौवा अवैध शराब...54 सौ रूपये का शराब जप्त...अवैध शराब के साथ एक बाइक और आरोपी गिरफ्तार..रिमांड से जेल दाखिल..मामला पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र का

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा :आई कल्याण एलेसेला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ,पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बेमेतर ,टीआई अम्बर सिंह भारद्वाज के निर्देश पर पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ द्वारा 7 अक्टूबर को जरिए मुखबीर सूचना पर ग्राम कंदई मोतेसरा रोड पर आरोपी विष्णु पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम कंदई को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते हुए 45 पौवा गोवा अंग्रेजी व्हिस्की शराब मात्रा 8100 एम एल कुल कीमत ₹5400 सहित रंगे हाथों पकड़े जाने पर शराब एवं परिवहन का साधन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 25 f 0498 कीमत 30,000 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कारवाही कर माननीय न्यायालय बेमेतरा रिमांड पर भेजा गया इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक डीएल सोना प्रधान आरक्षक अनंत कोठारी, आरक्षक रामेश्वर पटेल, रमेश चंद्रवंशी , कैलाश पाटिल , प्रवीण वर्मा एवं समस्त स्टाफ शामिल रहे