CG BMT:अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : बेमेतरा शहर स्थित आईटीआई परिसर से हटाया गया अतिक्रमण...बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह IAS के निर्देश पर हुआ पर हटाया गया दुबारा नही कब्जा करने समझाइश दिये




संजू जैन7000885784
बेमेतरा:बुधवार को बेमेतरा स्थित आईटीआई परिसर से लंबे समय से काबिज बेजा कब्जाधारियों को हटाया गया साथ ही दोबारा कब्जा नही करने संबंधी समझाइश दी गई उक्त अतिक्रमण एस डी एम सुरुचि सिंह (आई.ए.एस.) तथा तहसीलदार परमानंद बंजारे के निर्देश पर नायब तहसीलदार राजश्री पाण्डेय,नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख,पटवारी विजेंद्र वर्मा,आईटीआई के अधिकारी एवं कर्मचारी व नगरपालिका बेमेतरा के कर्मचारीगण थाना बेमेतरा के कर्मचारीगण उपस्थिती में शान्तिपूर्ण रूप से तीसरी बार हटाया गया