CGसड़क हादसा ब्रेकिंग : नगरी-धमतरी मुख्य मार्ग गुहाननाला के पास सायकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंदा,....युवक की मौके पर ही मौत..... मौके पर पहुंची पुलिस.......
छत्तीसगढ़ धमतरी....नगरी धमतरी मुख्य मार्ग पर ग्राम गोहाननाला के पास नगरी की ओर से आ रही तमिलनाडु पासिंग 16 पहिया वाहन क्रमांक टी.एस. टी.ए.1215 ट्रक में दुगली की ओर से जा रहे सायकिल सवार बाँधा निवासी भवन मरकाम उम्र 45 साल पिता रजबन मरकाम को ट्रक द्वारा रौंदने से मौके पर ही मौत हो गयी.....मामला दुगली थाना अंर्तगत है पूलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पंच नामा कर शव को पीएम के लिए नगरी भेजे वहीं दुगली पुलिस दुर्घटना का विवेचना कर कार्यवाही कर रही है।
