बस्तर में बदहाल स्वास्थ के व्यवस्था को लेकर मुक्ति मोर्चा ने किया सवाल -स्वास्थ्य मंत्री की आने पर कांग्रेस एवं भाजपा के बड़े नेताओं की दूरी क्या गैर जिम्मेदारआना नहीं ?




जगदलपुर । बस्तर में स्वास्थ सेवाओं को लेकर लगाता अव्यवस्था और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर बस्तर के युवा नेता एवं बस्तर मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद का गुस्सा फूटा है ।उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बस्तर प्रवास में आए स्वास्थ मंत्री से कांग्रेस एवं भाजपा के बड़े नेताओं की दूरी बस्तर स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति गैरजिम्मेदाराना कदम है।
आखिर में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जनता को अधर में क्यों लटका रहे।
श्री नवनीत चांद ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोगो को को नमन करते हुए बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बदहाली को लेकर अपना जारी बयान में कहा है कि एमआरआइ सेंटर ,जिला एवं ब्लॉक अस्पताल में उपकरणों की कमी, स्टाफ की कमी इसके ऊपर से योग्य चिकिसकों की कमी के चलते वेंटिलेटर से जूझ रहा है यह क्या आम जनता के भविष्य के साथ खिलवाड नहीं है।उन्होंने कहा कि मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस अपने दायित्व कि लेकर गंभीर है और लगातार जनता कांग्रेस पार्टी के साथ मुक्ति मोर्चा स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी लडाई लड़ती आ रही है। श्री चांद ने आगे कहा है कि परंतु गत दिवस स्वास्थ मंत्री के बस्तर आने पर कांग्रेस के एवम भाजपा के बड़े नेताओं की दूरी क्या बस्तर में स्वास्थ्य अवस्थाओं के प्रति गैर जिम्मेदारआना नहीं है? उन्होंने कहा है कि इस तरह से काम नहीं चलेगा जनप्रतिनिधियों को जनता के लिए जवाब देना पड़ेगा ।