शांति समिति की बैठक झिलमिली थाने में हुई संपन्न... सौहार्द , भाईचारा के साथ मनाए होली - शब ए बारात - ओ पी सिंह

संदीप दुबे✍️✍️✍️

शांति समिति की बैठक झिलमिली थाने में हुई संपन्न... सौहार्द , भाईचारा के साथ मनाए होली - शब ए बारात - ओ पी सिंह
शांति समिति की बैठक झिलमिली थाने में हुई संपन्न... सौहार्द , भाईचारा के साथ मनाए होली - शब ए बारात - ओ पी सिंह

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  झिलमिली थाना में तहसीलदार ओपी सिंह की अध्यक्षता में होली एवं शब ए बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजित करने शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एएसआई लव कुश राजवाड़े,पास्कल लकड़ा,जनपद सदस्य सुनिल साहू,नूर आलम सहित जनप्रतिनिधिगण, समाज प्रमुख उपस्थित थे।तहसीलदार ओपी सिंह ने उपस्थित जनों से सुझाव आमंत्रित किए तथा खुशी का त्यौहार है सभी मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने आग्रह किया ।
      बैठक में होलिका दहन का स्थल, होलिका दहन रात्रि 10ः00 बजे तक,अपशब्दों का प्रयोग ना करने, जबरन रंग ना डालने, बच्चों की परीक्षा के कारण कोलाहल नियंत्रण  अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग ना करें कहा गया है। उन्होंने ने सभी समाज प्रमुखों को समाज के सभी वर्गों के मध्य सौहार्द बनाए रखने हेतु अपील की गई है। एएसआई लव कुश राजवाड़े ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के साथ क्षेत्र में तीन पेट्रोलिंग वाहन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही वाहनों में ज्यादा सवारी ना बैठने कहां है। व सभी लोगों से सहयोग करने अपील किया है।

इस दौरान तहसीलदार ओपी सिंह,एएसआई लव कुश राजवाड़े,नूर आलम,प्रकाश दुबे,कद्दू पैकरा,करमू पैकरा,अनिल सिंह,ललिता सिंह,प्रधान आरक्षक अल्विनुस तिर्की,सुखनंदन सिंह श्याम,हेमंत सोनवानी आरक्षक राकेश सिंह,चंद्रा देव मरावी,रामदयाल राठिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।