नगर पालिक निगम जगदलपुर ट्विटर हैंडलिंग मे पूरे देश मे पांचवा व छत्तीसगढ़ प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया




जगदलपुर। नगर पालिक निगम जगदलपुर ट्विटर हैंडलिंग मे पूरे देश मे पांचवा व छत्तीसगढ़ प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। आज भारत सरकार द्वारा स्वचछ सर्वेक्षण2022 के.स्वचछता ट्विटर रैंकिंग का परिणाम जारी किया गया जिसमे हमारे शहर ने पूरे भारत मे पांचवा व प्रदेश भर मे पहला रैंकिंग हासिल किया है।
जिसपर महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने इस गौरवशाली दिन के लिए पूरे शहर की जनता का धन्यवाद करते निगम के जनप्रतिनिधियों, ब्रांड एंबेसडर, निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ स्वचछता टीम को इस परिणाम के लिए धन्यवाद प्रेसित किया साथ ही कहा जगदलपुर शहर को स्वचछ सर्वक्षण 2022 मे सभी क्षेत्र मे प्रथम लाने की भी जिम्मेदारी हम सभी की है ।सभी के प्रयास से हम सफलता को प्राप्त कर सकते है ।
महापौर ने कहा हमे ट्विटर, इंस्टाग्राम,फेसबुक मे जगदलपुर को प्रथम लाने के लिए स्वचछ जगदलपुर आवाज मे जाकर लाइक व कमेंट्स करना है हम सभी शहरवासियों को मिलकर ज्यादा से ज्यादा इस पर मेहनत कर हमारे शहर को पूरे देश को पहला लाने का कार्य करना है ।