शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा स्थाई समिति की बैठक हुई संपन्न भवन का किया गया लोकार्पण

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा स्थाई समिति की बैठक हुई संपन्न भवन का किया गया लोकार्पण

वही ग्राम पंचायत अंधला में जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद आदि बाबा का ग्रामवासी सैला एवं पटाखों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

खनपुर सितेश सिरदार:–छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा 20 सूत्री एवं वाणिज्य कर जीएसटी एवं विधायक अंबिकापुर विधानसभा द्वारा विधायक मद से स्वीकृत कन्या हाई स्कूल लखनपुर के नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण आज दिनांक 8 फरवरी दिन मंगलवार को आदितेश्वर शरण सिंह देव का नवनिर्वाचित निर्विरुध जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा आदि बाबा के द्वारा किया गया। आदि बाबा के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के चलते जो स्कूल में पिछड़ गए हैं। वह बच्चे अभी स्कूल आएंगे और धीरे-धीरे अपना पढ़ाई को फिर से स्टार्ट करेंगे पढ़ाई में जो कमी आ गई है, उसे शिक्षकों के द्वारा फिर से कवर करवाया जाएगा। बच्चे आगे बढ़ रहे हैं लेकिन पढ़ने लिखने में थोड़ा कमजोर होते जा रहे हैं, स्कूल बंद होने के कारण सातवीं आठवीं के बच्चों के ऊपर स्पेशली ध्यान दिलवाया जाएगा, जमगांवा लटोरी कुसू चांदो और बाउंड्री वाल स्कूल अतिरिक्त भवन में लगभग 28 लाख का काम स्वीकृत किया गया। जिसमें आदितेश्वर (आदि बाबा) का लखनपुर प्रथम आगमन जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद हुआ। जिसमें कांग्रेस कार्यालय में फूल माला के साथ उनका स्वागत किया गया। वही ग्राम पंचायत अंधला में जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद आदि बाबा का प्रथम आगमन होने पर सैकडो की संख्या में ग्रामवासी सैला एवं पटाखों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया,तथा ग्रामवासी आदि बाबा को अपने परेशानी बताएं। आदि बाबा ग्रामवासियों के परेशानियों को जाना एवं उसे निराकरण करने की बात कही। जिसमें प्रदेश मंत्री प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह देव, सरला सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव,एआईपीसी संभाग समन्वयक व जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव (प्रकाश बाबा),युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, चौपाल संस्था के डायरेक्टर गंगाराम पैकरा, लखनपुर जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत लखनपुर रमेश जायसवाल,एल्डरमैन शराफत अली,कांग्रेस पार्षद अशफाक खान,दिनेश तायल ,इरशाद खान, कांग्रेस पार्षद अमित बारी, मीडिया प्रभारी मकसूद हुसैन,सेवा निवृत्त शिक्षक हांजी अशरफ अली, मुजीब खान,हमीद अंसारी, रमजान खान,गप्पू खान,कद्दुस अंसारी, सेवानिवृत्त शिक्षक अकबर अली,स्वप्निल शर्मा,भूपेंद्र पैकरा,भानु राजवाड़े,नंदलाल, मो.आजाद खलीफा, प्रकाश ठाकुर,अमित शर्मा, राहुल सिंह, सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।