मुख्यमंत्री जी बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करवा दो समझो पुरे छत्तीसगढ़ में हो गया

मुख्यमंत्री जी बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करवा दो समझो पुरे छत्तीसगढ़ में हो गया

संजू जैन:7000885784


बेमेतरा: बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक जो छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर है फर्जी शिक्षाकर्मी के मामले में फर्जी शिक्षाकर्मी का सरगना साजा ब्लाक का ही है 

बता दे कि मुख्यमंत्री जी विगत दो दिनों से फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी वालो को तत्काल बर्खास्त की खबरे राष्ट्रीय स्तर पर खूब सुर्खियां बटोर रही है,आपका निर्णय तो स्वागत योग्य है लेकिन इस निर्णय पर सवालिया निशान भी लग रहा है,सिर्फ जाति प्रमाणपत्र पर ही क्यो??? 

12 वी,डीएड,बीएड,खेल,एन सी सी,अनुभव,स्काउट,प्रमाण पत्र में तो पूरे छत्तीसगढ़ में 30 से 40 हजार फर्जी शिक्षक मिलेंगे,अकेले  एक ब्लॉक साजा का ही आप ईमानदार अधिकारी से जांच करा लीजिए इसमें ही आपको हजारों की संख्या में फर्जी शिक्षक मिल जाएंगे तो पूरे प्रदेश के विभिन्न ब्लॉकों में कितने हो सकते है कि कल्पना की जा सकती है, बेमेतरा जिले में तो जिनकी नियुक्ति ही नही हुई है वो भी शिक्षक की नौकरी कर रहे है जिनकी संख्या 150 के आसपास हो सकती है अधिकारी और नेताओं की खुली सरंक्षण में ये फल फूल रहे है इनके लिए ये फर्जी लोग सोने की अंडा देने वाली मुर्गी है,बेमेतरा जिले में तो प्रमाणित शिकायतों की लंबी फेहरिस्त है जिस पर अधिकारी लोग कुंडली मारकर बैठे है ,डीईओ की तो छोड़ो न कलेक्टर और एस पी जैसे अधिकारी भी इन फर्जीयो पर कुछ कार्यवाही नही कर पा रही है सन 2015 में कलेक्टर बेमेतरा ने बाकायदा फर्जीयो पर कार्यवाही के लिए जांच दल गठित किये थे,कई कलेक्टर आये और चले गए सब के पास कार्यवाही के लिए गुहार लगाई गई इस मामले में आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नही हुवा मामला आज भी  ठंडे बस्ते में पड़ी है