CG- नवविवाहिता की निर्मम हत्या: सास-ससुर ने गला दबाकर बहू को उतारा मौत के घाट... सास-ससुर गिरफ्तार... पति फरार.....
Chhattisgarh Brutal murder of newlyweds, Mother-in-law and father-in-law killed daughter-in-law, husband-wife arrested जांजगीर-चांपा। दहेज के लालच में सास-ससुर ने नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या कर दी। दहेज लोभी सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। बद्री प्रसाद साहू निवासी जमडी ने थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी लड़की ममता साहू की शादी सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम मुड़पार निवासी मूल शंकर साहू के साथ हुई थी।




Chhattisgarh Brutal murder of newlyweds, Mother-in-law and father-in-law killed daughter-in-law, husband-wife arrested
जांजगीर-चांपा। दहेज के लालच में सास-ससुर ने नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या कर दी। दहेज लोभी सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। बद्री प्रसाद साहू निवासी जमडी ने थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी लड़की ममता साहू की शादी सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम मुड़पार निवासी मूल शंकर साहू के साथ हुई थी।
लड़की को उसके ससुर घासी राम साहू, सास गेंद बाई साहू एवं अन्य के द्वारा एक लाख रूपये लाने व दहेज में दिये गये मोटरसाइकिल डीलक्स के जगह पल्सर मोटरसाइकिल लाने के लिए बोलकर प्रताड़ित करते थे, ममता साहू द्वारा दहेज की रकम व मोटरसायकल न दे पाने पर उसके पति व सास-ससुर मिलकर ममता की गला दबाकर निर्ममता से हत्या कर दिये। मामले में थाना हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा करवाई,घटनास्थल निरीक्षण कर मृतिका ममता साहू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
जांच उपरांत थाना हसौद में ससुर घासी राम साहू, सास गेंद बाई साहू एवं अन्य के विरूद्ध अप.क्र.127/22 धारा 304बी, 302,120बी,34 भादवि कायम कर आरोपी ससुर घासी राम साहू पिता रूपसा साहू निवासी मुड़पार सास गेंद बाई साहू पति घासी राम साहू निवासी मुड़पार को दिनांक 23.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।