CG- मंगेतर गिरफ्तार: शादी से पहले युवती से किया रेप, सगाई कर ले गया दोस्त के बर्थडे पार्टी में, बना लिया अश्लील VIDEO, फिर जो हुआ...

CG crime news, Fiance arrested, Raped the girl before marriage, took her to friend's birthday party after getting engaged, made obscene video

CG- मंगेतर गिरफ्तार: शादी से पहले युवती से किया रेप, सगाई कर ले गया दोस्त के बर्थडे पार्टी में, बना लिया अश्लील VIDEO, फिर जो हुआ...
CG- मंगेतर गिरफ्तार: शादी से पहले युवती से किया रेप, सगाई कर ले गया दोस्त के बर्थडे पार्टी में, बना लिया अश्लील VIDEO, फिर जो हुआ...

Fiancee arrested for raping before marriage

जांजगीर चांपा: शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ओम प्रकाश गढ़वाल उम्र 31 वर्ष निवासी भाठापारा जांजगीर के विरुद्ध धारा के तहत 376 ipc के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी भाठापारा जांजगीर निवासी ओम प्रकाश द्वारा पीड़िता के घर में जाकर उसके माता पिता को पीड़िता को पसंद करता हूं, शादी करुंगा कहकर बोला और अपने परिवार वालो को साथ लेकर पीड़िता के घर आया और पीड़िता से शादी का सगाई किया। उसके बाद आरोपी ओमप्रकाश पीड़िता को मिलने के लिये बुलाता था। तब पीड़िता के घर वाले शादी के पहले जाने के लिये मना करते थे। तब आरोपी ओमप्रकाश के द्वारा पीड़िता के घर में बोला की उसके दोस्त के घर बर्थडे पार्टी है, जिसमे जाना है और तुरंत वापस घर छोड़ दुंगा बोला। पीड़िता को अपने साथ ले गया। इसी दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता का जबरदस्ती दैहिक शोषण किया।  

कुछ दिन के बाद ओमप्रकाश गढ़वाल के द्वारा पीड़िता से शादी करने से मना कर दिया और अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया। बोला की अश्लील विडियो बनाया हूं, कुछ करेगी तो बदनाम कर दुंगा विडियो को वायरल कर दूंगा कहकर धमकी दिया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अरोपी ओम प्रकाश गढ़वाल निवासी भाठापारा जांजगीर थाना को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबध में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।