CG:बेमेतरा जिले के बेरला पिरदा चौक में रायपुर से मोटर सायकल चोरी कर लाकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे थे...पुलिस को मिली जानकारी घेराबंदी करके 03 बाइक सहित 03 आरोपी गिरफ्तार..आरोपी जांजगीर चांपा जिला के रायपुर में रहते थे ...बेमेतरा जिले में आये थे बेचने..चौकी प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह एवं टीम की जबरदस्त कार्यवाही..पढिए पूरी खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह को आदेश दिये की चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चोरी लुटपाट, अवैध बिक्री में कार्यवाही के लिए इसी के तहत चौकी स्टाफ पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना मिली की तीन व्यक्ति पिरदा चौक ग्राम पिरदा में रायपुर से मोटर सायकल चोरी कर लाकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे है सुचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह मौके पर जाकर पिरदा चौक ग्राम पिरदा पहुंचा तो संदेही पुलिस को देखकर मौके से भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर तीन आरोपी दीपक चंद्राकर शनी लहरे ,चंदन चंद्रा को पकड़ा गया जिनके पास से तीन नग मो.सा. बरामद हुआ पुछताछ पर मो.सा. चोरी कर बेचना बताये आरोपी दीपक चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर उम्र 21 वर्ष सा . जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से एक नीला कलर का मोटर सायकल होण्डा सीबी साइन बिना नंबर लिखा चेचिस नंबर इंजन नंबर JC65ET2248269 कीमती करीबन 70,000 रूपये ,एवं आरोपी चंदन चंन्द्रा पिता भगवानदास उम्र 21 वर्ष साकिन आमगांव थाना जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से एक काला कलर का मो . सा . होण्डा साईन पीछे नंबर प्लेट पर कमांक सीजी 04 एन के 9247 लिखा सामने का नंबर प्लेट नही है चेचिस नंबर ME4JC65AEJ7082254 इंजन नंबर JC6SE 7 2127112 कीमती करीब 50,000 / - रूपये , आरोपी शनी लहरे पिता शिवकुमार लहरे उम्र 19 वर्ष साकिन गुमा थाना उरला जिला रायपुर ( छ.ग. ) के कब्जे से एक काला आसमानी कलर का मो.सा. हिरो एचएफ डिलक्स बिना नंबर प्लेट चेचिस नंबर MBLHAW102MAA03438 इंजन नंबर HA11EXM9A03371 कीमती करीब 50,000 / - रूपये को को बरामद किया गया उक्त वाहनो के दस्तावेज के संबंध में धारा 91 जा.फी का नोटिस तामिल कराया
और वाहनों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लेख किये वाहनो को कोरबा और क्षेत्र से चोरी कर बिकी वास्ते ग्राहक तलाश करना स्वीकार किये आरोपीगण के पास चोरी बजे मशरूका होने से मौके पर
गिरफ्तार किया गया है और रिमांड पर जेल.दाखिल किया गया
गौरतलब हो की जब से नये कंडरका चौकी प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह के आने के बाद लगातार कार्यवाही किया जा रहा है और प्रभारी ने कहा की मेरे रहते कोई भी अवैध कार्य करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगा
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह प्रधान आर.भूषण ठाकुर आर.संजय पाटिल गौतम ठाकुर प्रदीप कौशल योगेश साहू