CG- अंतरराज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह का भंडाफोड़: नाबालिग लड़कियों से दोस्ती कर देता था अपराध को अंजाम.... फ्री फायर गेम खेलने के बहाने करता था दोस्ती.... ऐसे रिकॉर्ड कर लेता था अश्लील PHOTO/VIDEO.... फिर जो करता.... नाबालिग लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार.....

Interstate sextorson gang member caught by police ️Used to befriend minor girls on social media commit crimes

CG- अंतरराज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह का भंडाफोड़: नाबालिग लड़कियों से दोस्ती कर देता था अपराध को अंजाम.... फ्री फायर गेम खेलने के बहाने करता था दोस्ती.... ऐसे रिकॉर्ड कर लेता था अश्लील PHOTO/VIDEO.... फिर जो करता.... नाबालिग लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार.....

...

दुर्ग 7 फरवरी 2022।️ अन्तर्राज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह का सदस्य दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा है।️ नाबलिग लड़कियों से सोशल मीडिया में दोस्ती कर अपराध को अंजाम देता था ️ चैटिंग के दौरान अश्लील फोटो/वीडियों रिकार्ड कर लेता था।️ फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर पैसों की मांग करता था।️ घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।️ आरोपी को राजस्थान के जलौर से गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना कोतवाली दुर्ग का है।

दुर्ग निवासी एक महिला के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि मोबाईल नंबर धारक जयंती रोहिण निवासी राजस्थान के द्वारा उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्ती कर वीडियो कॉलिंग वाट्सअप चैटिंग के माध्यम से चैटिंग करने के दौरान बहला - फुसलाकर अश्लील प्रायवेट फोटो / वीडियो बनाकर परिवारजनों एवं परिचितों को फर्जी इस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो / वीडियों भेजकर पैसा नहीं देने पर सार्वजनिक रूप से वायरल कर देने की धमकी दे रहा था।

इस रिपोर्ट पर उक्त मोबाईल नंबर के धारक जंयती रोहिण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28/22 धारा 509 ख 386 भादवि 12 पास्को एक्ट , 67 बी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव , उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नसर सिद्धकी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया । सायबर सेल से उक्त मोबाईल नंबर एवं इस्टाग्राम आईडी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई । 

जिसमें आरोपी का पता ग्राम कोटकस्ता थाना रामसीन जिला जालौर ( राजस्थान ) का होना ज्ञात हुआ । सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर एक विशेष टीम को रवाना किया गया । जालौर राजस्थान में टीम लगातार आरोपी की पतासाजी करती रही एवं आरोपी अपना ठिकाना बदल कर लुक छिप रहा था । जिसे 03 दिनों तक लगातार पीछा करने के उपरांत उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई एवं आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर लाया गया है । अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है ।