मस्तुरी में एक ऐसा भी गांव है जहां उपसरपंच को अपने ही पंचायत में जानकारी के लिए फाइल करना पड़ा आर टी आई जाने आखिर इसके पिछे कारण क्या है और वो पंचायत कौन सा है पढ़े पुरी खबर

मस्तुरी में एक ऐसा भी गांव है जहां उपसरपंच को अपने ही पंचायत में जानकारी के लिए फाइल करना पड़ा आर टी आई जाने आखिर इसके पिछे कारण क्या है और वो पंचायत कौन सा है पढ़े पुरी खबर
मस्तुरी में एक ऐसा भी गांव है जहां उपसरपंच को अपने ही पंचायत में जानकारी के लिए फाइल करना पड़ा आर टी आई जाने आखिर इसके पिछे कारण क्या है और वो पंचायत कौन सा है पढ़े पुरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सोठी में इन दिनों भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है यह कुछ महीने पहले जब पानी की बहुत किल्लत हो रही थी तब की है उस समय में उपसरपंच रंजीत के द्वारा 3 हैंडपंपों की रिपेयरिंग कराया गया था जिसका भुगतान हो चुका है पर उपसरपंच ने जिनसे रिपेयरिंग का कार्य कराया था उनको पैसा नहीं मिला है वहीं इस पूरे मामले में पंचायत के सचिव जय नारायण पाटनवार ने बताया कि तीनों हैंडपंप के रिपेयरिंग का 7000 का बिल पंकज के खाते में ट्रांसफर हो चुका है वो पैसा उन्होने सरपंच सोठी को दे भी दिया है मेरा काम मैंने कर दिया है और बाकी का काम सरपंच और उपसरपंच समझेंगे इसी बात को लेकर सरपंच और उपसरपंच में ठन गई है उपसरपंच ने अपने ही पंचायत पर आरटीआई फाइल कर दिया है उनको जवाब भी दिया गया है पर वह जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने प्रथम अपील जनपद कार्यालय मस्तूरी में किया है अब देखना यह होगा कि यह विवाद आगे कहां तक बढ़ता है और कब तक चलता है और कब उन गरीब लोगों का भुक्तान होता है जिन्होंने हैंडपंप का सुधार कार्य किया था