भरारी धान खरीदी केंद्र में प्रभारी धान खरीदी केंद्र जगजीवन कुर्रे के खिलाफ हो रही षड्यंत्र का हुआ पर्दाफाश भरारी सरपंच से झूठ बोलकर शिकायत पत्र पर कराया गया था दस्तखत पता चलते ही बिलासपुर सहकारिता विभाग मुख्यालय पहुंच कर लिया अपना शिकायत वापस झूठ बोलकर दस्तखत करवाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की पढ़ें पूरी खबर

भरारी धान खरीदी केंद्र में प्रभारी धान खरीदी केंद्र जगजीवन कुर्रे के खिलाफ हो रही षड्यंत्र का हुआ पर्दाफाश भरारी सरपंच से झूठ बोलकर शिकायत पत्र पर कराया गया था दस्तखत पता चलते ही बिलासपुर सहकारिता विभाग मुख्यालय पहुंच कर लिया अपना शिकायत वापस झूठ बोलकर दस्तखत करवाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की पढ़ें पूरी खबर
भरारी धान खरीदी केंद्र में प्रभारी धान खरीदी केंद्र जगजीवन कुर्रे के खिलाफ हो रही षड्यंत्र का हुआ पर्दाफाश भरारी सरपंच से झूठ बोलकर शिकायत पत्र पर कराया गया था दस्तखत पता चलते ही बिलासपुर सहकारिता विभाग मुख्यालय पहुंच कर लिया अपना शिकायत वापस झूठ बोलकर दस्तखत करवाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//भरारी धान खरीदी केंद्र में प्रभारी प्रबंधक जगजीवन कुर्रे को झूठे शिकायत कर फसाने की शाजिस का हुआ भंडाफोड़ भरारी सरपंच ने लिखित में शिकायत किया है की उनसे झूठ बोल कर शिकायत पत्र में दस्तखत कराया गया इनको नही पता था की उनकी दस्तखत लेकर जगजीवन कुर्रे की शिकायत कराई जा रही है जब उनको पता चला तो वो भागे भागे सीधे जिलाधीश और सहकारिता विभाग के अधिकारी के पास पहुंचे और लिखित आवेदन दिया जिसमे शिवकुमारी पैकरा सरपंच भरारी ने बताया है की उनको धोखे में रख कर सिग्नेचर कराया गया है अतः उनके द्वारा किए गए शिकायत नामंजूर किया जाए और जिन्होंने उनसे झूठ बोल कर दस्तखत कराए हैं उनपर कार्यवाही किया जाए ताज्जुब की बात तो यह है कि विभाग के बड़े अधिकारी इसी शिकायत पत्र को बेस मानकर कार्यवाही पर अड़े हुए हैं इनके द्वारा लगातार धान खरीदी केन्द्र में उथल-पुथल मचाई जा रही है जब शिकायतकर्ता स्वयं यह बोल रहा है कि उसे झूठा शिकायत कराया गया है उनको झूठ बोलकर शिकायत पत्र में दस्तखत कराया गया है उसकी उन्होंने लिखित में विभाग को सूचना भी दे दिया है बावजूद इसके क्यों इतना प्रपंच किया जा रहा है क्यों किसानों की समस्याओं को बढ़ाई जा रही है आखिर विभाग में बैठे बड़े अधिकारी ऐसे लोगों को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं जो झूठी शिकायत करवा रहे हैं जिले की उप पंजीयक सहकारिता मंजू पांडे क्यों आंख बंद करके कार्य कर रही है क्या इनको अंधेरे में रखकर कार्य किया जा रहा है क्या इनको इन सब बातों की जानकारी नहीं है क्या एचएन पुरैना को इसकी जानकारी नहीं है इन अधिकारियों की ऐसी कौन सी मजबूरी है जिसके कारण यह पूरे ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र को छोड़कर भरारी धान खरीदी पर नजर लगाए हुए हैं क्या इन अधिकारियों को झूठी शिकायत करवाने वाले के ऊपर कार्यवाही नहीं करनी चाहिए ये लगातार भरारी में उथल पुथल मचाए हुए हैं क्या इन अधिकारियों को किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं क्या इनको सरकार की छवि की कोई परवाह नहीं है एक तरफ जहां कांग्रेस की सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है दुसरी तरफ ये अधिकारी मटियामेट कर रहे हैं