5 भाइयों की दर्दनाक मौत: नई कार को लेकर घूमने निकले थे 5 भाई.... 8 दिन पहले हुई थी शादी.... सड़क हादसे में सभी की मौत.... दुल्हनों की मेंहदी भी नहीं उतरी.... एक साथ उठे पांच जनाजे....
death of 5 brothers in road accident Rajasthan Bharatpur News: नई कार लेकर घरवालों को बिना बताये घूमने निकले 5 भाइयों की भीषण सड़क हादसे (Fatal road accident) में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा राजस्थान के भरतपुर में हुआ. शादी में खरीदी कार से सभी घूमने निकले थे. जिन 5 युवकों की मौत हुई है. शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी. शादी में ही युवक ने नयी कार खरीदी थी. उसी कार से वो बारात भी गया था. देर शाम शादी के सभी कार्यक्रम खत्म होने और मेहमानों के जाने के बाद 5 भाई उसी नयी कार से घूमने निकले थे.




death of 5 brothers in road accident
Rajasthan Bharatpur News: नई कार लेकर घरवालों को बिना बताये घूमने निकले 5 भाइयों की भीषण सड़क हादसे (Fatal road accident) में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा राजस्थान के भरतपुर में हुआ. शादी में खरीदी कार से सभी घूमने निकले थे. जिन 5 युवकों की मौत हुई है. शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी. शादी में ही युवक ने नयी कार खरीदी थी. उसी कार से वो बारात भी गया था. देर शाम शादी के सभी कार्यक्रम खत्म होने और मेहमानों के जाने के बाद 5 भाई उसी नयी कार से घूमने निकले थे. (death of 5 brothers in road accident)
मृतक में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. घटना देर रात की बतायी जा रही है. भरतपुर पहाड़ी थाना क्षेत्र बरखेड़ा गांव के पास से जब कार देर रात करीब 11 बजे जा रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बॉलेरो ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में पांच भाईयों की मौके पर ही मौत हो गयी. जिन भाईयों की मौत हुई है, उनमें 18 साल का वसिम, 17 साल का आशिक, 22 साल का अरबाज, 16 साल का परवेज और 19 साल का आलम शामिल है. (death of 5 brothers in road accident)
जानकारी के मुताबिक जिस बोलेरो ने कार को टक्कर मारी, उस बोलेरो में 7 लोग सवार थे. बोलेरो सवार लोग भी घायल हुए हैं. देर रात पहाड़ी कस्बे का बाजार घूम अपने गांव खंडेवला आ रहा थे. तभी बरखेड़ा गांव के पास एक बोलेरो ने लड़कों की कार को पीछे से टक्कर मार दी. (death of 5 brothers in road accident)