नारायणपुर जिले में एक दिन में हुआ अब तक का रिकॉर्ड कोविड वैक्सीनेशन नारायणपुर ब्लॉक में सर्वाधिक 1,786 लोगों को लगाया गया कोविड टीका

नारायणपुर जिले में एक दिन में हुआ अब तक का रिकॉर्ड कोविड वैक्सीनेशन नारायणपुर ब्लॉक में सर्वाधिक 1,786 लोगों को लगाया गया कोविड टीका

नारायणपुर 29 सितम्बर। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए शत-प्रतिशत हितग्राहियों के टीकाकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के सुदुर अंचलों में अपनी पहुँच बनाकर लोगों को कोरोना का टीका लगा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लाक नारायणपुर एवं जिले में कोरोना से बचाव हेतु अब तक का रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। दिनांक 28 सितंबर को कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेशानुसार सघन कोविड 19 टीकाकरण में ब्लाक नारायणपुर में 1,786 लोगों व जिले में कुल 1,826 लोगों का प्रथम एवम द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया। वहीं जिले में अब तक कुल 46,000 से अधिक लाभार्थियों ने प्रथम डोज के टीके लगवाये हैं। 

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने बताया, “कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए यह टीका प्रभावकारी है। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सकारात्मक और प्रभावी कोशिश से कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान और विश्वास दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन के काम में लगा हुआ है। इस दौरान कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने के लिए सही जानकारी भी दी जा रही है। वैक्सीन के फायदे बताने सहित स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।”

सीएमएचओ डॉक्टर पुजारी ने बताया, “टीकाकरण के शुरुआती चरणों के दौरान लोगों में टीके के प्रति जागरूकता में कमी के कारण हम सतत प्रयासों के बावजूद उचित परिणाम हासिल नहीं हो रहे थे, लेकिन मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से अब सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। जिले में जो लोग अब भी अफवाहों के चलते टीकाकरण से वंचित है वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल होकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने की जिम्‍मेदारी निभाएं।”

बीएमओ डॉ. केशव ने बताया, “जिले में अब तक 46,000 लोगों ने प्रथम व 16,000 से अधिक लोगो ने दूसरा डोज लगवा लिया है। अंदरूनी ग्रामों में हो रहे टीकाकरण की संख्या पूर्ण रूप से नहीं मिलने के कारण आंकड़ा अभी कुछ कम है, परंतु ब्लॉक में हुए रिकॉर्ड टीकाकरण से टीकाकरण दल एवं ग्राम वासियों का आभारी हूँ। इसके अतिरिक्त कोटागांव जैसे ग्रामों में शतप्रतिशत टीकाकरण की खबरें आ रही हैं, जिसकी पुष्टि अधिकारियों की जांच के बाद ही की जाएगी।”

 

जिले में टीकाकरण हेतु सकारात्मक सुधार एवं टीके के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुजारी ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बनपुरिया ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ केशव साहू ,जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया कंवर के साझा अनुरोध से कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा संयुक्त विभागीय बैठक कर टीकाकरण हेतु सभी प्रकार की मदद हेतु कार्य योजना बनाई गई थी। जिसमें टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर पंच सरपंच, जनप्रतिनिधि, पटेल, गायता ,गुनिया, पुजारी, सिरहा ,समाजसेवी, कोटवार ,सचिव, पटवारी के सहयोग से सघन अभियान कार्यक्रम शुभारंभ किया गया था।