Lakhanpur :लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपर खार में अमृत नल जल योजना पानी टंकी का किया गया भूमि पूजन
Bhoomi Poojan of Amrit Nal Jal Yojana water tank was done in Pipar Khar village under Lakhanpur area.




लखनपुर - राज्य सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी योजना नल जल का कार्य किया जा रहा है इसमें मुख्य रूप से विक्रमादित्य सिंह देव परदेस प्रतिनिधि जी के द्वारा भूमि पूजन किया गया लगभग 1 करोड़ की लागत से पानी 2 टंकी का निर्माण किया जाना है जिससे समस्त ग्राम वासियों को पानी की समस्या के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव मंडी सदस्य शैलेंद्र गुप्ता एंडरमैन शराफत अली नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद मुजीब खान कांग्रेसी नेता संजय गुप्ता ग्राम के बीडीसी मोहर लाल कांग्रेस कार्यकर्ता बृजेश एवं साथी गण सरपंच पटेल पंच एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे