BREAKING NEWS : राजधानी के इन इलाके में नहीं होगा वॉटर सप्लाई, बताई गई यह वजह
RAIPUR NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर में आज पानी का संकट बना रहेगा। ओवर हैड टैंक में लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा है।




RAIPUR NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर में आज पानी का संकट बना रहेगा। ओवर हैड टैंक में लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा है। जिसकी वजह से जल सप्लाई में दिक्कत आने वाली है। शहर की 4 पानी टंकियों से आज शाम पानी नहीं आएगा। बता दें, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई और भनपुरी टंकी से पानी का सप्लाई बंद रहेगा।
काफी लोग जल के संकट से परेशान हो सकते है। लाखों लोगों को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए पहले से घरों में पानी को बचा कर रखे। क्योंकि मरम्मत होने के बाद 6 मई की सुबह से होगी पानी आ जाएगा।