नक्सल स्मारकों को सीआरपीएफ के जवानों ने किया ध्वस्त

नक्सल स्मारकों को  सीआरपीएफ के जवानों ने किया ध्वस्त

सुकमा - नक्सलियों द्वारा प्रत्येक वर्ष 09 सितम्बर को मनाये जाने वाले माओ शहीद दिवस " के मध्यनजर दिनांक 09 सितम्बर 2021 की मध्य रात्रि को श्री एन.पी. सिंह , पी.एम.जी , कमाण्डेन्ट 50 बटालियन , सी.आर.पी.एफ की कमाण्ड मे 50 , 219 एवं 24 बटालियन सी.आर.पी.एफ की टुकड़ीयां कोर्डन एवं सर्च ऑपरेशन के लिये गांव रेगरगट्टा तथा मोसलमडगु , पुलिस स्टेशन भेजी , जिला सुकमा ( छ.ग ) के लिये निकली यो ।

सर्च के दौरान इस टुकड़ी को नक्सलियों द्वारा रेगरगट्टा के घने जंगलों में बनाये गये 02 पंकीट मेमोरियल शहीद स्मारक मिले । श्री एन , पी.सिंह , पी.एम.जी , कमाण्डेन्ट 50 बटालियन द्वारा कमाण्ड की जा रही इस टुकड़ी द्वारा इन दोनो अनाधिकृत कंक्रीट के स्मारकों को ध्वस्त कर दिया गया । इन ढांचो को ध्वस्त करने के साथ ही आस - पास के गाँव वालो में नक्सलियों का जो डर था वह काफी हद तक दूर हुआ तथा सी.आर.पी.एफ के प्रति और अधिक विश्वास जागृत हो रहा है । उसके उपरान्त केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपरोक्त टुकड़ी सुरक्षित अपने बेस कैम्प मे वापस लौट आयी ।