श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक दिवस के तैयारियों को लेके एक आवश्यक बैठक उदयपुर मंडल में आयोजित किया गया
An important meeting regarding the preparations for the historic day of consecration of Shri Ram Temple Ayodhya was organized in Udaipur division.




उदयपुर- आज उदयपुर मंडल में माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार रेस्ट हाउस में श्री राम जी की भक्तो, भाजपा कार्यकर्ता एवम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ का श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक दिवस के तैयारियों को लेके एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी बिंदुओं पे विशेष ध्यान देके निर्णय लिया गया मुख्य रूप से ऐतिहासिक रूप से दिवाली की तरह 22 जनवरी को बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ से अपील किया गया साथ ही कुछ मुख्य बिंदु इस तरह हैं -
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आवाहन एवं माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी के आग्रह से 14 से 21 तक हर मंदिर देवालय देवगुड़ी की लिपाई पोताई के साथ साफ सफाई करना उदयपुर विकासखंड के सभी वासियों को ऐतिहासिक दिवस का आमंत्रण करना एवं बधाई देना भव्य भगवा रैली के साथ सभी कोई एक साथ इस एताहसिक प्राण प्रतिष्ठा को एक साथ लाइव प्रकाशन के माध्यम से मिल कर देखे रामचरित मानस, सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ करके 108 बार जाप करना एवम राम भक्ति के स्लोगन जपना
पूरे शहर को सज्जा के दीप जलाके त्योहार मनाए एवं भव्य सुंदर राम नगरी का निर्माण करे ।
सभी युवा वर्ग एवं ग्रहमीण छेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना
सुबह सभी घरों में रंगोली बनाना एवम शाम को लाइट झालर लगाके घरों को जगमक करना ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करना सोशल मीडिया के स्टेटस के साथ रिंगटोन और कॉलर ट्यून लगाकर सभी को आकर्षित करे श्री श्याम मंडली भगवाधारी उदयपुर द्वारा खीर का भंडारा करना एवं अनेकों मुद्दो पे चर्चा किया गया रामप्रसाद गुप्ता जी ने विस्तार में श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक दिवस की रूपरेखा की जानकारी दिया एवम सभी कार्यकर्ताओ का हौंसला बढ़ाया दिनेश साहू जी ने पूरे ब्लॉक के हर गांव घर में दिया जलाकर दिवाली की तरह त्योहार बनाने के लिए आग्रह किया वही सौरभ अग्रवाल ने 500 साल के प्रतीक्षा के बाद श्री राम मंदिर अयोध्या में निर्माण होने की खुशी में सभी कार्यकर्ताओ से लोगो के उत्साह को उत्सव के रूप बनाने के लिए अपील किया अनिल सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया एवं सभी से आग्रह किया की इस एताहासिक पल को सब एक साथ मिलकर बनाए बता दे की उदयपुर विकासखंड में विश्व प्रसिद्ध रामगढ़ तीर्थ स्थापित हैं और छेत्र में काफी उत्साह हैं
इस कार्यक्रम में - रामप्रसाद गुप्ता सीताराम जयसवाल अनिल सिंह दिनेश साहू ब्रिज किशोर पांडे चंद्र बसु यादव सौरभ अग्रवाल प्रबोध सिंह दीपक सिंघल कल्पना भदोरिया अंजना गुप्ता सरस्वती पैकरा परमिला पोर्ते सरोज अग्रवाल मधु गुप्ता रामजतन यादव विजय अग्रवाल विकी गुप्ता मनीष बंसल मनबोध सिंह दलेश्वर यादव राजू तिवारी महेश्वर रजवाड़े विजय यादव सावन अग्रवाल अखंड विधायक बुधमोहन सिंह मनी दास विजय पैंकरा मदन रजवाड़े हर्षवर्धन पांडे अमित बारी दूधनाथ यादव अभय रावत एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे