कांग्रेस का विधान सभावार प्रशिक्षण शिविर बैकुंठपुर विधानसभा में मुख्य वक्ता दानिश रफीक के नेतृत्व में समाप्त हुआ

Assembly wise training camp of Congress ended in Baikunthpur Assembly under the leadership of chief speaker Danish Rafiq.

कांग्रेस का विधान सभावार प्रशिक्षण शिविर बैकुंठपुर विधानसभा में मुख्य वक्ता दानिश रफीक के नेतृत्व में समाप्त हुआ
कांग्रेस का विधान सभावार प्रशिक्षण शिविर बैकुंठपुर विधानसभा में मुख्य वक्ता दानिश रफीक के नेतृत्व में समाप्त हुआ

बैकुंठपुर -विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में बूथ प्रबंधन सहित विधानसभा चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 05 से 09 जुलाई को प्रदेश के कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। अभी तक 63 विधानसभा क्षेत्रों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।

प्रशिक्षण शिविर के मुख्य वक्ता दानिश रफीक ने कहा सत्ता संगठन मिलकर काम करेंगे और साथ ही भूपेश बघेल की सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। सरकार सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को हर एक कार्यकर्ता की जरूरत है आपसी तालमेल के साथ हम फिर से सरकार बनाएंगे पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने और साथी सत्ता में वापसी करने के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सभी मंत्रीमंडल सहित सभी वरिष्ठ जनों ने एक साथ मिलकर काम करेंगे और पूरा छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे 75 पार का नारा है भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।

प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं, विषयों पर विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर में उस विधानसभा में निवासरत प्रदेश, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, सेक्टर जोन के कमेटी के अध्यक्ष, प्रभारी नगरीय-निकाय एवं जिला, जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, कृषि उपज मंडी, सहकारी समिति के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित नजीर अजहर जिलाध्यक्ष अंबिका सिंह देव विधायक योगेश शुक्ला पीसीसी सदस्य वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण भट्टाचार्य महामंत्री प्रदीप गुप्ता उपाध्यक्ष लालमणि यादव अध्यक्ष नगर पालिका चर्चा बृजवासी तिवारी अध्यक्ष मंडी समिति कलावती मरकाम पीसीसी सदस्य अजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर ग्रामीण राजीव गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष शहर अजीत लाकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष चर्चा आशा साहू जनपद उपाध्यक्ष संगीता राजवाड़े महिला कांग्रेस।