कोटेश्वर धाम में श्री रूद्र महायज्ञ श्री राम कथा का भव्य आयोजन 15 फरवरी से...




नगरी-सिहावा क्षेत्र के प्रसिद्ध देव स्थल स्वयंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर धाम कोटाभर्री डोंगरडूला में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर श्री रूद्र महायज्ञ श्री राम कथा का भव्य आयोजन दिनांक 15 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जा रहीहै। इस विराट आयोजन का भव्य स्वरूप देने विभिन्न समितियों एवं संचालन का दायित्व समस्त पंचायत के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों को सौंपी गई है जिसके तहत पूजा समिति, स्वागत सत्कार, भोजन व्यवस्था, पेयजल,अर्थ संग्रहण,कलशयात्रा,यजमान। व्यवस्था, निगरानी,वालिंटियर सहित विभिन्न जिम्मेदारी हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की की गई है।इस विराटआयोजन श्री रूद्र महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगे दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक संगीतमयश्री राम कथा का आयोजन होगा तथा प्रसादी भंडारा वितरण का कार्यक्रम दोपहर 1:00बजे से 03 बजे तक रहेगा एवं महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को श्री भीमा कोटेश्वर महादेव का सम्पूर्ण अभिषेक,श्रृंगार हवन पूजन का कार्यक्रम तथा भजनसन्ध्या का। सांस्कृतिक कार्यक्रमहोंगे।15फरवरी को प्रातः10बजे कलश यात्राके साथआयोजन का शुभारंभ होगा।इसआयोजन में कई अतिविशिष्टजन के आने की सम्भावना है जिसके मद्देनजर समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। आयोजित बैठक में संरक्षक डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक ,,श्रवण मकाम पूर्व विधायक,अम्बिका मरकाम पूर्व विधायक ,मार्गदर्शक स्वामी सत्यनारायण बाबा,,अध्यक्ष अर्जुन मरकाम ,उपाध्यक्ष सुकाल निर्मलकर ,हुलार सिंह वट्टी,बंशी सोरी, महासचिव डोमार सिंह ध्रुव,सचिव डेविड ठाकुर, सह सचिव मुरारी ग्वाल ,लेख राम साहू सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी नेताम, उपसरपंच प्रताप नारायण साहू ,मुकेश बघेल ,मानक साहू गौतम मरकाम,मोहन मरकाम, संतोष चौहान, दशरथ नेताम,सोहन मरकाम,,दुखवा मरकाम,पूसऊ मरकाम,तूकेश्वर साहू , सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।श्री भीमाकोटेश्वर धाम समिति ने इस भव्य धार्मिक आयोजन में क्षेत्रवासियों से उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।