बास्तानार ब्लाक मे हुवे गलत तरीके से जिम सामग्री सप्लाई मे छात्रावास अधिक्षक एवं जनपद बास्तानार सी ई ओ को करें तत्काल बर्खास्त - दंती पोयाम, सोनू कश्यप




बास्तानार ब्लाक मे हुवे गलत तरीके से जिम सामग्री सप्लाई मे छात्रावास अधिक्षक एवं जनपद बास्तानार सी ई ओ को करें तत्काल बर्खास्त - दंती पोयाम, सोनू कश्यप
आप पार्टी ने चित्रकोट विधायक के घर पर लगे जिम मामले में कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन की जांच व कार्यवाही की मांग - नरेन्द्र भवानी
बास्तानार ब्लाक मे जिम सामग्री की सप्लाई मे हुई गड़बड़ी पर आप करायेगी एफ.आई.आर जाएंगे नयालय - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कलेक्टर बस्तर के नाम ज्ञापन देकर कहा की चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक के प्री-मैटिक बालक छात्रावास के नाम पर विधायक निधि से स्वीकृति 5 लाख रूपए का जिम की सामग्री विधायक के निवास पहुंचने का मामला आया मामला उजागर होने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस मामले को निंदा की है, साथ ही प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
वही पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी दंती पोयाम एवं सोनू कश्यप ने सयुंक्त बयान मे कहा है की कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं। बास्तानार ब्लॉक एवं बस्तर जिले में भी जांच होने पर लाखों का भ्रष्टाचार सामने आएगा। कांग्रेस सरकार में हाल ही में ईडी ने 2000 करोड़ के शराब घोटाले को उजगार किया है। किन्तु यह घोटाला भी 2 हजार करोड़ का नहीं बलकी 9 हजार करोड़ का घोटाला हुवा बस्तर में भी कई घोटाले हो रहे हैं। आप पार्टी के नेताओं का कहना है कि विधायक होने के नाते बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने बच्चों के लिए कुछ भी नहीं सोचा। आप नेताओं ने कहा कि चित्रकोट विधासभा में सिर्फ जिम सामग्री की खरीदी ही नहीं, बल्कि अन्य निर्माण कार्यों में भी भ्रष्टाचार होने की आशंका है, जिसकी जांच होनी चाहिए।
आप बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कहा जिम सामग्री का निविदा अनुसार तीन फर्म ने कोटेशन भरा और सभी के कोटेशन मे ना तो क्रमांक अंकित है और ना ही सामग्री का दर और ना ही कितना सामग्री बावजूद दंतेश्वरी फर्म को जनपद सी ई ओ बास्तानार ने काम करने के लिए चुना तो वही छात्रावास के अधिक्षक ने अपने प्रमाण पत्र मे सामग्री आना व सूचरु रूप से स्तेमाल हो रहा है कहना जिसके बाद जनपद से भुगतान हुवा अब जब जिम्मेदार ही ऐसी हरकतो से बच्चों के पैसो को लूटना शुरू करेंगे तो भरोसा किसपर करें मामले मे तत्काल छात्रावास अधिक्षक को, जनपद सी ई ओ बास्तानार का बर्खास्त कर कार्यवाही करना चाहिए एवं वह फर्म जिसका कोटेशन मे सामग्री सप्लाई हुई जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए और तो और विधायक चित्रकोट को कारण बताओ नोटिस जारी करने कार्य प्रशासन को करनी चाहिए।