जिला बस्तर जगदलपुर तहसील अंतर्गत कइयों जगह भूमि बंदोबस्त खराब करने या धोखे से किसी की जमीन, कही बैठा के, जिम्मेदारो द्वारा ही यह गोरख धंदा को दिया जा रहा है अंजाम, परपा इलाका के गीदम रोड हाइवे के ऊपर वर्षो से काबिज, वन भूमि के, एक टुकड़े को अभी अभी चढ़ाया गया अपने नाम, करवाएंगे जांच, गड़बड़ी बर्दास्त नहीं - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी




जिला बस्तर जगदलपुर तहसील अंतर्गत कइयों जगह भूमि बंदोबस्त खराब करने या धोखे से किसी की जमीन, कही बैठा के, जिम्मेदारो द्वारा ही यह गोरख धंदा को दिया जा रहा है अंजाम, परपा इलाका के गीदम रोड हाइवे के ऊपर वर्षो से काबिज, वन भूमि के, एक टुकड़े को अभी अभी चढ़ाया गया अपने नाम, करवाएंगे जांच, गड़बड़ी बर्दास्त नहीं - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी
जगदलपुर : मामले छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी नें कहा है की आज ग्राम पंचायत परपा मे, साथियों के साथ एक बैठक रही, जहां उक्त ग्रामीणों नें दस्तावेजो के साथ,गीदम रोड फोर्ड शो रूम से पहले कोल्ड स्टोर के सामने गीदम हाइवे रोड पर स्थित वन विभाग को भूमि स्थित है, जिसका क्रमांक तक कई वर्षो से उक्त रहा, पर कुछ माह मे ही उसी वन विभाग को भूमि का एक छोटा सा हिस्सा लगभग 9 डिसमिल यानी लगभग 3915 वर्गफुट के आस पास का जमीन को, उक्त नए खसरे नंबर पर जुड़ता देखा गया है।
जबकि ग्रामीणों के रिकार्ड अनुसार वास्तव मे वह हाइवे से लगा भूमि के बाजू मे केवल एक जमीन थी जिसका क्षेत्रफल 0.2500 हे. रहा, आज भी उतना ही है किन्तु उक्त खसरा क्रमांक जो पहले से वन विभाग के खाते मे अंकित था जिसका क्षेत्रफल जय्दा था पर, वही खसरा क्रमांक के साथ एल हिस्सा कटता दिखाई पड़ता है जो जांच का विषय है, जल्द ही जिम्मेदार अधिकारी से मुलाक़ात कर मामले को गंभीरता से जांच करवाने की करेंगे पहल, जमीन के बंदोबस्तो को खराब कर गलत तरीके से की जा रही कार्य बिलकुल भी बर्दास्त योग्य नहीं, करवाएंगे हर संभव कार्यवाही हेतु पहल।