CG BEMETARA:देवकर के वार्ड 07 से कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी राजू कुंजाम पार्षद उपचुनाव में निर्विरोध विजयी

CG BEMETARA:देवकर के वार्ड 07 से कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी राजू कुंजाम पार्षद उपचुनाव में निर्विरोध विजयी

पूर्व में दिग्गज पार्षद मिथुन कुंजाम के इस्तीफे से रिक्त थी सीट, कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवकर):-* साजा विधानसभा के हाईप्रोफाइल नगर पंचायत देवकर  उपचुनाव में कांग्रेस के राजू कुंजाम अपने वार्ड क्रमांक-सात में निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। जिसमे भाजपा उम्मीदवार महेश(गुलाल) कुंजाम ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन नामांकन उठाकर कांग्रेस के खेमे में जीत की तश्वीर तय कर दी।इस दौरान उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर धनराज मरकाम ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया। जिसके बाद नगर में समस्त कांग्रेस समर्थकों ने बड़े जोरशोर से नारेबाजी के साथ नगरभर रैली निकाले

गौरतलब हो कि नगर पंचायत देवकर के जय बूढ़ादेव वार्ड क्रमांक-सात में पूर्व के दिग्गज कांग्रेसी पार्षद मिथुन कुंजाम ने अपने पिता जी के देहांत के बाद अनुकम्पा नियुक्ति कर नौकरी के लिए पार्षद पद से इस्तीफा दे दी थी। जिसके बाद कांग्रेस की यह सीट काफी महीनों से रिक्त थी। जिसमे अब नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 अंतर्गत साजा विधानसभा के देवकर नगर पंचायत स्थित इस वार्ड सात के उपचुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार के द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस उठा लेने से कांग्रेस ने सीट निर्विरोध फतह कर ली। 

इस जीत के बाद नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में काफी उत्साह व खुशी है। 

इस अवसर पर नगर के वार्ड सात के  निर्विरोध कांग्रेस पार्षद राजू कुंजाम को नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, ब्लॉक महामंत्री-सन्तोष तिवारी, वरिष्ठ- अमृतगुप्ता, बलदाउ मिश्र, राजेश शर्मा इस्माइल बेग, ओमप्रकाश शर्मा, एल्डरमैन-रौशन अग्रवाल, सतीश धीवर, पार्षद- सरोज साहू, ताराचंद कुम्हार, सत्कुमार सिन्हा, मुरली सिन्हा,  युवा कांग्रेस अध्यक्ष- विकास राजपूत,  सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष-झग्गर देवांगन, सोशल मीडिया प्रभारी- मोहम्मद इदरीश, गुड्डू साहू, चेतन कुंजाम, राहुल अग्रवाल, सोनू साहू, नरेश कुंजाम, सुहैल बेग, कृष्णा कुंजाम, आयुष कुन्जाम, एजाज अली राहुल कुंजाम दिलीप  देवांगन  देवांगन इत्यादि के द्वारा विधायक कार्यालय व सोशल मीडिया औऱ अन्य माध्यमों से जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।