धोखाधड़ी करने वाले चिट फंड कम्पनी के डायरेक्टर सहित 03 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार कर भेजा जेल




बलरामपुर - बलरामपुर जिले के अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरगुजा आईजी अजय यादव के निर्देश पर बलरामपुर जिले के एसपी मोहित गर्ग द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चिट फंड से संबंधित अपराधों के अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु दिए गए दिशा निर्देश के पालन में थाना बसंतपुर के पुलिस चौकी वाड्रफनगर में पंजीबद्ध अपराध , धारा 420 ता.हि. एवं छ0ग0 के निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के डायरेक्टर साईनिंग इंडिया रियल स्टेट एवं डेयरीज लिमिटेड कंपनी के फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु गठीत टीम जो आरोपियों की पता तलाश धर पकड़ हेतु वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर चांपा छ.ग. की ओर रवाना हुए थे । जहाँ पता तलाश दौरान तैनात किए गए मुखबीरों से सूचना मिलने पर ग्राम सोंथी थाना बभनीडीह जिला चांपा - जांजगीर से कंपनी के डायरेक्टर. अमित कुमार साहू पिता समर लाल साहू उम्र 39 वर्ष जाति तेली,. कन्हैया लाल गोंड़ पिता ननकी राम गोंड़ उम्र 39 वर्ष जाति गोंड़ एवं ग्राम टेमर थाना शक्ति जिला शक्ति हा०मु० ग्राम बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला जांजगीर-चांपा से टीकेन्द्र कुमार भार्गव पिता रघुनंदन प्रसाद उम्र 56 वर्ष को पकड़कर चौकी वाड्रफनगर लाकर विधिवत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना-अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर 27.अगस्त को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किए , उसके बाद न्यायालय के आदेश से आरोपियों को पुलिस द्वारा जिला जेल रामानुजगंज में में भेजा गया । उक्त कंपनी के डायरेक्टरों के गिरफ्तार करने एवं जेल में दाखिल करने में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान के साथ ए.एस.आई .राधेश्याम विश्वकर्मा, ए.एस.आई. बालेश्वर महानंदी, प्रधान आरक्षक राजीव कुजूर, आरक्षक पंकज पटेल , थाना बसंतपुर से प्रधान आरक्षक रविन्द्र चौधरी, आरक्षक विवेक पाण्डेय एवं सैनिक कृपा सिंधु पटेल का विशेष योगदान रहा।