जूनियर नेटबॉल स्पर्धा में रजत और कास्य पदक पर द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल का का कब्जा.... पढ़िए पूरी खबर..

जूनियर नेटबॉल स्पर्धा में रजत और कास्य पदक पर द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल का का कब्जा.... पढ़िए पूरी खबर..

छत्तीसगढ़ धमतरी/मगरलोड़...

छत्तीसगढ़ नेट बॉल संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन महासमुंद में 4 व 5 दिसम्बर को आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में मगरलोड ब्लॉक के द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल अमलीडीह के नेटबॉल खिलाड़ियों ने धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रर्दशन किया और विजेता बने वहीं जूनियर बालिका वर्ग ने कांस्य पदक ,सब जूनियर बालिका वर्ग ने रजत पदक हासिल किया, सब जूनियर बालक वर्ग में भी जिले का नाम रौशन करते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। संस्था के प्राचार्य निधि झा ने खिलाडियों की सफलता पर हर्ष जताते हुए,चर्चा के दौरान बताया इस प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे प्रतिभागी काजल ध्रुव एवं मीनाक्षी बांधे ने व्दितीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही 20 प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आगे प्राचार्य झा ने बताया की खेल प्रभारी पूनम निषाद के निर्देशन मे निरंतर अभ्यास करते है। जिस वजह से परिणाम आज पदक के रूप मे मिला है। यह पदक मिलने से पूरा जिला और प्रदेश में संस्था का नाम रोशन हुआ है। यह पदक मिलने से पूरा संस्था के डारेक्टर डीके.अडील,द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के प्राचार्य निधि झा,बीएस आर्य के प्राचार्य नंदनी अचार्य,खेल प्रभारी पूनम निषाद सहित तमाम शिक्षको ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।