कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर स्कूल के व्यवस्थाओं का लिया जायजा.लापरवाही बरतने वाले एक शिक्षक को किया निलंबित




शिक्षण संस्थाओं का कलेक्टर विनीत नंदनवार ने किया औचक निरीक्षण,एक शिक्षक निलंबित।
सुकमा:-सुकमा जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार शुक्रवार को एक ही दिन में तीनों विकासखण्ड की स्कूलों का किया निरीक्षण।
कलेक्टर नंदनवार द्वारा कोंटा ब्लॉक के दौरे पर जहां उन्होंने स्कूल और आश्रम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि कलेक्टर नंदनवार ने कोंटा ब्लॉक के दौरे पर रहते हुए केरलापाल हाईस्कूल पहुंच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई को लेकर चर्चा की। साथ ही कलेक्टर नंदनवार ने बच्चों से कुछ सवाल भी किए, जिसका जवाब बच्चों ने उन्हें दिया। साथ ही शिक्षकों को भी आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
कोंटा ब्लॉक के एक दर्जन से ऊपर स्कूल आश्रमों का कलेक्टर ने किया दौरा। कोंटा ब्लॉक के डुब्बाटोटा हाई स्कूल पहुँचे कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कार्य मे लापरवाही बरतने के चलते एक शिक्षक को निलंबित किया। और 17 शिक्षक को नोटिस जारी किया। 03 सीआरसी को नोटिस जारी किया गया और बीईओ, बीआरसी कोंटा , छिंदगढ़ को भी नोटिस जारी किया गया। और बीईओ व बीआरसी से साप्ताहिक प्रतिवेदन मंगाया गया।
कलेक्टर ने शख्त लफ्जों में कहा कि शिक्षा व्यवस्था में कोताही कोई भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कलेक्टर नंदवार के इस अचानक दौरे से जिले में मचा हड़कंप। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डड़सेना, डीएमसी श्याम सिंह चौहान भी मौजूद रहें।