Cannes 2023 : अनुष्का-सनी लियोनी का डेब्यू, जमकर बिखेरेंगी अपना जलवा, देखने के लिए हो जायें तैयार, आज से होगा शुरू यह फेस्टिवल...

Cannes 2023: Anushka-Sunny Leone's debut, will spread fiercely, get ready to watch, this festival will start from today... Cannes 2023 : अनुष्का-सनी लियोनी का डेब्यू, जमकर बिखेरेंगी अपना जलवा, देखने के लिए हो जायें तैयार, आज से होगा शुरू यह फेस्टिवल...

Cannes 2023 : अनुष्का-सनी लियोनी का डेब्यू, जमकर बिखेरेंगी अपना जलवा, देखने के लिए हो जायें तैयार, आज से होगा शुरू यह फेस्टिवल...
Cannes 2023 : अनुष्का-सनी लियोनी का डेब्यू, जमकर बिखेरेंगी अपना जलवा, देखने के लिए हो जायें तैयार, आज से होगा शुरू यह फेस्टिवल...

Cannes 2023 : 

 

नया भारत डेस्क : एक इंटरनेशल इवेंट की चर्चा इन दिनों हो रही है और वह है कांस 2023. कांस फेस्टिवल 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा. फ्रांस में होने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत फिल्म ‘Jeanne du Barry’ से होगी. वहीं, फेस्टिवल का समापन फिल्म ‘Elemental’ से होगा. इस बार Cannes 2023 में अनुष्का शर्मा और सनी लियोन अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. (Cannes 2023)

अनुष्का महिलाओं की ​भूमिका से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, इसके लिए वे ‘टाइटैनिक’ स्टार कैट विंसलेट के साथ स्टेज शेयर करेंगी. Cannes 2023 के लिए अनुष्का ने हाल ही अपने डेब्यू और कार्यक्रम को लेकर ​पति विराट कोहली के साथ इवेंट के अधिकारियों से मुलाकात की थी. वहीं, इस इवेंट के लिए एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन के जाने की भी उम्मीद हैं. वे एक फैशन ब्रांड के प्रतिनिधि के तौर पर इस फेस्टिवल का हिस्सा बनती हैं. (Cannes 2023)