Devar Bhabhi dance video : भाभी-देवर की जोड़ी ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल, हरियाणवी गाने पर किया कमरतोड़ डांस! देखे वीडियो...
Devar Bhabhi dance video : Bhabhi-Devar duo rock the dance floor, dance back to Haryanvi songs! Watch video... Devar Bhabhi dance video : भाभी-देवर की जोड़ी ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल, हरियाणवी गाने पर किया कमरतोड़ डांस! देखे वीडियो...




Devar Bhabhi dance video:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवर भाभी कमाल का डांस करते दिख रहे हैं. दोनों के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों हरियाणवी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. गाने के बोल हैं, तने छोडूंगी...यह वीडियो एक साल पहले का है, लेकिन यह डांस अब भी वायरल हो रहा है.
देवर जहां भाभी से मजाक करने और परेशान करने के बहाने खोजते हैं तो वहीं भाभी भी पीछे नहीं रहती. सोशल मीडिया पर भाभी और देवर के हंसी मजाक पसंद किए जाते हैं तो वहीं उनके डांस वीडियोज भी खूब देखे जाते हैं. कभी कभी ये एक दूसरे को चैलेंज देते हैं तो कभी कभी दोनों की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. (Devar Bhabhi dance video)
इस डांस वीडियो को अंकित जांगिड नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो पर अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. वहीं इस पर हजारों लाइक्स और कॉमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा, अति सुंदरम नृत्य, भाभी आला नखरेला देवर. वहीं एक अन्य यूजर ने स्टेप्स की सराहना की है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, आपका डांस देख कर मन खुश हो गया. (Devar Bhabhi dance video)