Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video: खेसारी लाल ने मेघा श्री की गोद में लेटकर किया जमकर रोमांस, नज़ारा देख मचा हल्ला...

Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video: Khesari Lal romanced fiercely by lying on the lap of Megha Shree, there was a stir after seeing the scene... Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video: खेसारी लाल ने मेघा श्री की गोद में लेटकर किया जमकर रोमांस, नज़ारा देख मचा हल्ला...

Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video: खेसारी लाल ने मेघा श्री की गोद में लेटकर किया जमकर रोमांस, नज़ारा देख मचा हल्ला...
Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video: खेसारी लाल ने मेघा श्री की गोद में लेटकर किया जमकर रोमांस, नज़ारा देख मचा हल्ला...

Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video :  

 

नया भारत डेस्क : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर समय सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लोग उनके और उनके गानों के काफी ज्यादा दीवाने हैं खेसारी लाल के फैंस उनके हर एक गाने पर अपनी जान छिड़कते हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग भी काफी ज्यादा अच्छी लगती है, बता दें कि इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक है उनका यह नया गाना इस समय काफी ज्यादा जो वायरल हो रहा है खेसारी लाल यादव का नया गाना मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। (Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video)

बता दे की गाने में खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की केमिस्ट्री को काफी जयादा पसंद किया गया है और दर्शकों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है. खेसारी लाल यादव का ये गाना उनकी आने वाली फिल्म संघर्ष 2 का है, इस फिल्म की रिलीज डेट धीरे-धीरे करीब आ रही है। आपको बता दे की उनकी इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघाश्री के अलावा माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान, वर्न्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, जैसे अन्य स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई है। खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई' में दोनों सितारे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। (Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video)

आपको बता दें कि इस गाने में मेघाश्री ने वेस्टर्न ड्रेस और साड़ी दोनों पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह गाना खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए सरप्राइज है, इस गाने को महज 7 घंटे में 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दे की इस गाने में सिर्फ खेसारी लाल नहीं बल्कि शिल्पी राज ने भी साथ मई भूमिका निभाई है। बता दे की गाने में म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. (Megha Shree - Khesari Lal Romantic Video)